score Card

अब कैद में होगी रोमांस की हदें पार! इटली की जेल में बना इंटीमेट रूम, कैदियों को मिली प्राइवेट मुलाकात की सुविधा

इटली ने जेल सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए देश की पहली जेल में 'सेक्स रूम' की शुरुआत की है. टेर्नी जेल में शुरू हुई इस नई व्यवस्था के तहत कैदियों को अपने जीवनसाथी या लंबे समय के साथी के साथ बिना किसी निगरानी के प्राइवेट समय बिताने का अधिकार मिला है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

इटली ने एक ऐसा कदम उठाया है जिसने दुनियाभर का ध्यान खींच लिया है. देश की एक जेल में पहली बार कैदियों के लिए 'सेक्स रूम' खोला गया है, जहां वे अपने पार्टनर के साथ प्राइवेट समय बिता सकते हैं. यह पहल उस ऐतिहासिक फैसले के बाद शुरू की गई है जिसमें इटली की संवैधानिक अदालत ने कहा कि कैदियों को अपने जीवनसाथी या लंबे समय के साथी के साथ बिना किसी निगरानी के अंतरंग मुलाकात करने का अधिकार है.  

इस नई व्यवस्था की शुरुआत केंद्रीय उम्ब्रिया क्षेत्र की टेर्नी जेल में हुई, जहां एक कैदी ने अपनी महिला साथी के साथ पहला 'इंटीमेट विजिट' पूरा किया. इस प्रयोग को सफल बताया गया है और आने वाले दिनों में अन्य कैदियों को भी इसका लाभ मिल सकेगा.

अदालत के फैसले के बाद शुरू हुई पहल  

जनवरी 2024 में इटली की संवैधानिक अदालत ने स्पष्ट कर दिया था कि कैदियों को जीवनसाथी या लॉन्ग-टर्म पार्टनर के साथ निजी मुलाकात का अधिकार होना चाहिए. अदालत ने कहा कि ऐसी मुलाकातों के दौरान जेल कर्मियों की निगरानी नहीं होनी चाहिए, जिससे कैदियों की प्राइवेसी बनी रहे.  

जेल अधिकार बोले- 'एक सफल प्रयोग'

उम्ब्रिया के कैदियों के अधिकारों के लोकपाल, ज्यूसपे कैफोरियो ने ANSA न्यूज एजेंसी से कहा, "हम खुश हैं कि सब कुछ सही तरीके से हुआ, लेकिन इस प्रक्रिया में शामिल लोगों की गोपनीयता बनाए रखना बेहद जरूरी है." उन्होंने आगे कहा, "हम कह सकते हैं कि एक तरह का प्रयोग सफल रहा और अगले कुछ दिनों में अन्य मुलाकातें भी होंगी."  

यूरोप के अन्य देशों में पहले से हैं ऐसी सुविधाएं  

कोर्ट के फैसले में यह भी कहा गया कि फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, नीदरलैंड्स और स्वीडन जैसे यूरोपीय देशों में पहले से ही कैदियों को इस तरह की 'कॉन्जुगल विजिट' की सुविधा दी जाती है.  

नई गाइडलाइन जारी

इटली के न्याय मंत्रालय ने हाल ही में एक गाइडलाइन जारी की है, जिसमें कहा गया है कि पात्र कैदियों को प्राइवेट कमरा दिया जाएगा. यह कमरा बिस्तर और शौचालय से सुसज्जित होगा और कैदी को दो घंटे तक मिलने की अनुमति होगी. हालांकि, सुरक्षा कारणों से कमरे का दरवाजा बंद तो होगा, लेकिन लॉक नहीं किया जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर स्टाफ हस्तक्षेप कर सके.  

जेलों में भीड़भाड़ और आत्महत्याओं का संकट  

आपको बता दें कि इटली की जेल व्यवस्था पहले से ही भीड़भाड़ और आत्महत्याओं की घटनाओं से जूझ रही है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इटली की जेलों में कैदियों की संख्या 62,000 से भी ज्यादा है, जो कि उनकी कुल क्षमता से 21% अधिक है.  

calender
19 April 2025, 05:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag