Luna 25: फेल हुआ रूस का अहम मिशन लूना-25, चंद्रमा पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ अंतरिक्ष यान
Luna 25: जर्मनी के डीडब्ल्यू न्यूज ने अंतरिक्ष निगम रोस्कोस्मोस के हवाले से बताया कि रूस का लूना-25 अंतरिक्ष यान चंद्रमा पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है...
Luna 25: रूस ने 50 सालो के बाद दूसरी बार मून मिशन लॉन्च किया था, जिसे 21 अगस्त यानी सोमवार को चांद की सतह पर उतरना था. हालांकि रोस्कोस्मोस के अनुसार लूना 25 -25 अंतरिक्ष यान चंद्रमा पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
जर्मनी के DW न्यज ने रुसी स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस के हवाले से बताया कि रुस का लूना 25 अंतरिक्ष यान चंद्रमा का क्रैश हो गया है. बता दें कि लूना 25 के लैंडर पर लगे कैमरे पहले ही स्पेस से धरती से चांद की दूर की तस्वीरें ले चुके थे. अपडेट जारी है...
Russia's Luna-25 spacecraft has crashed into the moon, reports Germany's DW News citing space corporation Roskosmos pic.twitter.com/ZtxYkFHUp2
— ANI (@ANI) August 20, 2023
रोस्कोस्मोस के हेड यूरी बोरिसोव ने जून के महीने में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा था कि चांद वाले मिशन जोखिमो से भरे होते हैं इनकी सफलता की संभावना लगभग 70 प्रतिशत ही होती है.