लग्जरी गाड़ियां, महंगी घड़ियां और कीमती हैंडबैग...कौन हैं थाईलैंड की पीएम पैटोंगटार्न शिनावात्रा? जानें उनकी नेटवर्थ

राजनीति में पैटोंगटार्न शिनावात्रा का डेब्यू 2021 में हुआ, जब फेउ थाई पार्टी ने उन्हें अपनी समावेशन और नवाचार सलाहकार समिति का प्रमुख नियुक्त किया. चुनावों से पहले उन्हें तीन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों में से एक नामित किए जाने के बाद 2023 में उन्हें फेउ थाई का नेता नियुक्त किया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने 400 मिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पैटोंगटार्न शिनावात्रा थाईलैंड की 31वीं प्रधानमंत्री हैं. वह एक थाई व्यवसायी और राजनीतिज्ञ भी हैं. अगस्त 2024 में वह देश की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनीं. पैटोंगटार्न को उंग इंग के नाम से भी जाना जाता है, पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी हैं और देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं. अपने अरबपति पिता और अपनी चाची यिंगलक शिनावात्रा के बाद पैटोंगटार्न यह पद संभालने वाली तीसरी शिनावात्रा हैं. उल्लेखनीय रूप से थाकसिन की बहन यिंगलक शिनावात्रा 2011 से 2014 तक थाईलैंड की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. 2008 में एक रिश्तेदार ने भी कुछ समय के लिए पद संभाला था.

पैटोंगटार्न शिनावात्रा का राजनीतिक करियर

राजनीति में उनका सार्वजनिक डेब्यू 2021 में हुआ, जब फेउ थाई पार्टी ने उन्हें अपनी समावेशन और नवाचार सलाहकार समिति का प्रमुख नियुक्त किया. चुनावों से पहले उन्हें तीन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों में से एक नामित किए जाने के बाद 2023 में उन्हें फेउ थाई का नेता नियुक्त किया गया.

इससे पहले जब उनसे पूछा गया कि क्या वह राजनीतिज्ञ बनेंगी या प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार तो उन्होंने कहा था, "मैं राजनीतिज्ञ की तुलना में सलाहकार बनना अधिक सुरक्षित महसूस करती हूं. मैं अपनी परियोजना को सफल बनाना चाहती हूं. अन्य चीजों के लिए मैं अभी तैयार नहीं हूं."  उनके पिता थाकसिन शिनावात्रा को सैन्य तख्तापलट के बाद पद से हटा दिया गया था. थाकसिन थाईलैंड के सबसे लोकप्रिय राजनीतिक व्यक्ति हैं.

थाई प्रधानमंत्री की कुल संपत्ति

रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने 400 मिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है. नेशनल एंटी-करप्शन कमीशन (NACC) के पास दायर की गई घोषणा में कहा गया है कि उनकी संपत्ति में लग्जरी हैंडबैग, घड़ियां और कई महंगी गाड़ियां शामिल हैं. उनके पास 200 से ज्यादा हैंडबैग हैं, जिनकी कुल कीमत 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है और 75 लग्जरी घड़ियां हैं जिनकी कीमत लगभग 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. उनके पास लगभग 23 लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनमें एक बेंटले और एक रोल्स-रॉयस फैंटम शामिल है.

पीएम मोदी पैटोंगटार्न शिनावात्रा से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. वह थाई पीएम पैटोंगटार्न से मिलेंगे और 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी और उनके थाई समकक्ष वाट फो का दौरा करने वाले हैं, जो थाईलैंड के शीर्ष छह मंदिरों में से एक है और अपनी विशाल लेटी हुई बुद्ध प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध है.

calender
03 April 2025, 04:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag