जर्मनी के क्रिसमस बाजार में कार हमला, 2 की मौत, 60 से ज्यादा घायल

Germany Christmas: जर्मनी में क्रिसमस मार्केट में अचानक एक गाड़ी घुसती है और लोगों को कुचलने लगती है. इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो जाती है, जबकि 60 लोग घायल हो जाते हैं. इस घटना को कई लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Germany Car Accident: जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में शुक्रवार (20 दिसंबर) को क्रिसमस बाजार में एक भयानक हादसा हुआ. भीड़भाड़ वाले बाजार में एक कार घुसने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद अफरातफरी मच गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सऊदी अरब के एक 50 वर्षीय डॉक्टर को गिरफ्तार किया, जो हादसे के वक्त कार चला रहा था.

ड्राइवर पर पुलिस का संदेह

आपको बता दें कि शहर के प्रमुख रेनर हसेलॉफ़ ने बताया कि आरोपी ड्राइवर पिछले दो दशकों से जर्मनी में रह रहा था. पुलिस को संदेह था कि वाहन में विस्फोटक उपकरण हो सकता है, लेकिन जांच के बाद ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली. हालांकि, पुलिस ने इसे संभावित हमला मानते हुए जांच जारी रखने की पुष्टि की है.

घटनास्थल पर भारी सुरक्षा बल तैनात

वहीं आपको बता दें कि घटनास्थल पर पुलिस और बचाव कर्मियों को तुरंत तैनात किया गया. बाजार प्रबंधक ने लोगों को सिटी सेंटर छोड़ने की अपील की. चश्मदीदों के मुताबिक, कार तेज गति से टाउन हॉल की ओर बढ़ी और बाजार में भीड़ को टक्कर मार दी. स्थानीय प्रसारक MDR ने इसे क्रिसमस बाजार पर संभावित हमला बताया.

जर्मनी में पहले भी हुए ऐसे हमले

इसके अलावा आपको बता दें कि यह हादसा जर्मनी में 8 साल पहले हुए बर्लिन हमले की याद दिलाता है, जब ट्यूनीशियाई नागरिक अनीस अमरी ने क्रिसमस बाजार में ट्रक घुसाकर 12 लोगों की जान ले ली थी. इस घटना पर जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने चिंता जताई. उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बचाव कर्मियों का योगदान सराहनीय है.

calender
21 December 2024, 07:48 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो