चिली-अर्जेंटीना बॉर्डर पर भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7.1 थी तीव्रता
Earthquake In Chile Argentina Border: चिली-अर्जेंटीना सीमा पर भूकंप के तेज झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर 7.1 तीव्रता बताई जा रही है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, आज सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर भूकंप के झटके लगे. भूकंप का केंद्र सैन पेड्रो डी अटाकामा शहर से 41 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 128 किलोमीटर की गहराई पर था.
Earthquake News: आज सुबह-सुबह चिली-अर्जेंटीना सीमा पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर 7.1 तीव्रता बताई जा रही है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भुकंप 7 बजकर 20 मिनट पर आया. इसका केंद्र सैन पेड्रो डी अटाकामा शहर से दक्षिण-पूर्व में में 41 किलोमीटर दूर था. इसकी गहराई जमीन से 128 किलोमीटर अंदर बताई जा रही है. इसके झटके कई किलोमीटर तक महसूस किए गए. अचानक आए भुकंप के कारण कई लोग डर गए और घरों से बाहर तक आ गए.
बता दें प्रशांत महासागर के 'रिंग ऑफ़ फायर' में स्थित चिली में अक्सर भूकंप आते रहते हैं. 2010 में, 8.8 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आई सुनामी ने 526 लोगों की जान ले ली थी.
EQ of M: 7.1, On: 19/07/2024 07:20:47 IST, Lat: 23.06 S, Long: 67.78 W, Depth: 115 Km, Location: Chile-Argentina Border Region.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 19, 2024
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/Z7bPQO0hBW
झटकों से डरे लोग
नॉर्थ चिली में कैन पेड्रो डी अटाकामा से भूकंप की तस्वीर सामने आई. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके वीडियो शेयर किए हैं. केंद्र की गहराई ज्यादा होने के कारण फिलहाल किसी भी तरह की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है.
❗️💥🇨🇱 - More images of the 7.4 magnitude earthquake struck northern Chile, near the borders with Bolivia (🇧🇴) and Argentina (🇦🇷), at a depth of 130 km.
— 🔥🗞The Informant (@theinformant_x) July 19, 2024
The tremor was also felt in southern Peru (🇵🇪). pic.twitter.com/fRGvc8KvFw
सबसे ज्यादा लगते हैं झटके
चिली दुनिया के सबसे ज़्यादा भूकंप झेलने वाला देश है. ये प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर स्थित है. यहां सबसे ज्यादा भुकंप आते रहते हैं. इसमें साल 1960 में दक्षिणी शहर वाल्डिविया में आया 9.5 तीव्रता का भूकंप भी शामिल है. 2010 में 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद आई सुनामी में 500 से अधिक लोग मारे गए थे.
घरों से निकले लोग
भुकंप के झटके लगते ही लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए. लोग अपने-अपने काम में लगे हुए थे. अचानक धरती के डोलने से वो घबरा गए और सब काम छोड़कर निकल गए. सोशल मीडिया पर लोगों के भागते हुए फुटेज भी सामने आए हैं.
A strong intermediate-depth earthquake with a preliminary magnitude of 7.4, with an epicenter located in northern Chile, Antofagasta region, near the triple border between Chile, Bolivia 🇧🇴, and Argentina 🇦🇷. Depth: 130 km. The tremor was also felt in southern Peru 🇵🇪 pic.twitter.com/JWkGenoFSy
— Ajay Verma (@ajay_verma66063) July 19, 2024
चिली के तेज भूकंप
1965- ला लिगुआ में 7.4 तीव्रता, 400 लोगों की मौत
1971- वालपाराइसो क्षेत्र में 7.5 तीव्रता, 90 लोगों की मौत
1985- वालपाराईसो तट पर 7.8 तीव्रता, 177 लोगों की मौत
2005- टारापाका, उत्तरी चिली 7.8 तीव्रता, 11 लोगों की मौत
2010- चिली में 8.8 तीव्रता का भुकंप 500 से अधिक लोगों की मौत