Earthquake News: आज सुबह-सुबह चिली-अर्जेंटीना सीमा पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर 7.1 तीव्रता बताई जा रही है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भुकंप 7 बजकर 20 मिनट पर आया. इसका केंद्र सैन पेड्रो डी अटाकामा शहर से दक्षिण-पूर्व में में 41 किलोमीटर दूर था. इसकी गहराई जमीन से 128 किलोमीटर अंदर बताई जा रही है. इसके झटके कई किलोमीटर तक महसूस किए गए. अचानक आए भुकंप के कारण कई लोग डर गए और घरों से बाहर तक आ गए.
बता दें प्रशांत महासागर के 'रिंग ऑफ़ फायर' में स्थित चिली में अक्सर भूकंप आते रहते हैं. 2010 में, 8.8 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आई सुनामी ने 526 लोगों की जान ले ली थी.
नॉर्थ चिली में कैन पेड्रो डी अटाकामा से भूकंप की तस्वीर सामने आई. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके वीडियो शेयर किए हैं. केंद्र की गहराई ज्यादा होने के कारण फिलहाल किसी भी तरह की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है.
चिली दुनिया के सबसे ज़्यादा भूकंप झेलने वाला देश है. ये प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर स्थित है. यहां सबसे ज्यादा भुकंप आते रहते हैं. इसमें साल 1960 में दक्षिणी शहर वाल्डिविया में आया 9.5 तीव्रता का भूकंप भी शामिल है. 2010 में 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद आई सुनामी में 500 से अधिक लोग मारे गए थे.
भुकंप के झटके लगते ही लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए. लोग अपने-अपने काम में लगे हुए थे. अचानक धरती के डोलने से वो घबरा गए और सब काम छोड़कर निकल गए. सोशल मीडिया पर लोगों के भागते हुए फुटेज भी सामने आए हैं.
1965- ला लिगुआ में 7.4 तीव्रता, 400 लोगों की मौत
1971- वालपाराइसो क्षेत्र में 7.5 तीव्रता, 90 लोगों की मौत
1985- वालपाराईसो तट पर 7.8 तीव्रता, 177 लोगों की मौत
2005- टारापाका, उत्तरी चिली 7.8 तीव्रता, 11 लोगों की मौत
2010- चिली में 8.8 तीव्रता का भुकंप 500 से अधिक लोगों की मौत
First Updated : Friday, 19 July 2024