Mahant Chinmoy Prabhu: बांग्लादेश में चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष महंत चिन्मय कृष्ण दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार किया गया है. बांग्लादेश की खुफिया पुलिस ने उन्हें ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. महंत चिन्मय प्रभु बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे. इस्कॉन संस्था ने चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
दरअसल, चिन्मय प्रभु शुक्रवार को ही रंगपुर में एक विशाल विरोध रैली को संबोधित किए थे. इस रैली में हजारों की संख्या में हिंदुओं ने भाग लिया था. इस दौरान चिन्मय प्रभु ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की थी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में हिंदुओं के खिलाफ संगठित अपराध किए जा रहे हैं. जबकि, बांग्लादेश की पुलिस हिंदुओं की रक्षा के लिए कुछ नहीं कर रही है.
चिन्मय प्रभु बांग्लादेश के भीतर हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमलों को लेकर भी आवाज उठाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर लगातार हमले हो रहे हैं, इसके लिए कुछ किया जाना जरूरी हो गया है. मीडिया से बातचीत में चिन्मय प्रभु ने दावा किया था कि हिंदू समुदाय ने चटगांव में बांग्लादेश रैपिड एक्शन बटालियन से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन उनकी तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया.
दरअसल, बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार जाने के बाद हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार और अराजकता बढ़ गई है. पूरे देश में चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. हालांकि, मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार इन आरोपो को नकारती रहती है. यूनुस का कहना है कि हिंदुओं पर हमलों की खबरों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है. मोहम्मद यूनुस तो यहां तक कह चुके हैं कि बांग्लादेश के भीतर हिंदू सुरक्षित हैं. दूसरी तरफ बांग्लादेश में रह रहे हिंदू अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों को खुद उजागर करते रहते हैं. First Updated : Monday, 25 November 2024