'हीरो नहीं लुटेरा था महमूद गजनवी...', शहबाज के रक्षामंत्री ने सबके सामने खोली पाकिस्तान की पोल
Pakistan-Mahmud Ghaznavi: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने महमूद गजनवी को हीरो नहीं, बल्कि लुटेरा बताते हुए पाकिस्तान के ऐतिहासिक दृष्टिकोण पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि गजनवी केवल भारत में लूटपाट करने आता था. इस बयान ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक और राजनीतिक बहस छेड़ दी है.
Pakistan-Mahmud Ghaznavi: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के ताजा बयान ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक नई ऐतिहासिक और राजनीतिक बहस छेड़ दी है. महमूद गजनवी, जिन्हें पाकिस्तान के इतिहास में एक नायक के रूप में दर्शाया जाता है, पर आसिफ ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि वह कोई हीरो नहीं, बल्कि एक लुटेरा था. इस बयान ने पाकिस्तान में ऐतिहासिक परंपराओं और महमूद गजनवी की छवि को लेकर नई चर्चा शुरू कर दी है.
आसिफ ने यह बयान एक टीवी चैनल पर दिया, जिसमें उन्होंने गजनवी को लेकर पाकिस्तान की स्कूली पाठ्यक्रमों और सांस्कृतिक दृष्टिकोण पर सवाल उठाए. अफगानिस्तान के नेताओं ने इस टिप्पणी पर नाराजगी जताई है और इसे पाकिस्तान की ऐतिहासिक सोच और पहचान पर हमला बताया है.
"Mahmud Ghaznavi was a bandit, he used to come here to loot and went back after looting. We paint him as a hero, but I don't consider him a hero."
— P.⚡️ (@TweetsOfPR) December 18, 2024
—Khawaja Asif, Def. Minister of Pakistan. pic.twitter.com/SCTptilVuV
ख्वाजा आसिफ का विवादित बयान
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि महमूद गजनवी को जिस तरह से नायक के रूप में पेश किया गया है, वह पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा, "महज एक डाकू-लुटेरे की तरह, महमूद गजनवी भारत आता था, यहां लूटपाट करता और लूट का माल लेकर लौट जाता था." आसिफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में गजनवी को एक योद्धा और नायक के रूप में चित्रित करना ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत करने जैसा है.
पाकिस्तान के हीरो है गजनवी
पाकिस्तान में महमूद गजनवी को मुस्लिम नायक के रूप में पेश किया जाता रहा है. स्कूलों के पाठ्यक्रमों में उनकी छवि को सकारात्मक दिखाने के प्रयास हुए हैं. इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने अपने कुछ हथियारों का नाम भी महमूद गजनवी पर रखा है. गजनवी पाकिस्तान की एक कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का नाम है, जिसे एक योद्धा के प्रतीक के रूप में दर्शाया जाता है.
अफगानिस्तान के नेताओं की नाराजगी
अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने ख्वाजा आसिफ के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "पाकिस्तान के मिसाइलों के नाम हमारे ऐतिहासिक प्रांतों और व्यक्तित्वों के नाम पर रखे गए हैं. अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने गजनवी को केवल एक गैंग लीडर और लुटेरा कहकर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है." सालेह ने आगे कहा, "यह बयान पाकिस्तान की पहचान के संकट, ऐतिहासिक हीनता और शून्यता को दिखाता है. यदि वे गजनवी को लुटेरा मानते हैं, तो उन्हें अपने मिसाइलों का नाम बदलना चाहिए."
कौन था महमूद गजनवी?
महमूद गजनवी 998 से 1030 ईस्वी तक गजनी प्रांत का शासक था. वह गजनवी वंश के संस्थापक सबुकतिगिन का पुत्र था. महमूद गजनवी ने भारत पर कई हमले किए और यहां से भारी मात्रा में संपत्ति लूटी. इस धन का उपयोग उसने मध्य एशिया में युद्ध लड़ने और गजनी में निर्माण कार्यों के लिए किया. भारत में महमूद गजनवी की छवि हमेशा से नकारात्मक रही है.