लाहौर एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, एक पहिए के बगैर उतरा PIA का विमान, जानें क्या बोले अधिकारी
पाकिस्तान के लाहौर एयरपोर्ट पर हादसा होते होते रह गया. कराची से लाहौर पहुंचा एक विमान बगैर एक पहिए के एयरपोर्ट पर उतरा. गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई. रिपोर्ट के अनुसार, कराची से लाहौर के लिए रवाना हुई पीआईए की उड़ान संख्या पीके-306 का एक पिछला पहिया लाहौर हवाई अड्डे पर उतरते समय गायब था. अब एजेंसियां पहया गयाब होने का पता लगा रही हैं.

पाकिस्तान के लाहौर एयरपोर्ट पर एक विमान हादसा टल गया. रिपोर्ट के अनुसार, पीआईए का एक विमान बिना एक पहिए के लाहौर हवाई अड्डे पर लैंड हुआ. मामला गुरुवार का बताया जा रहा है. गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ. अधिकारी ने बताया कि कराची से लाहौर के लिए रवाना हुई पीआईए की उड़ान संख्या पीके-306 का एक पिछला पहिया लाहौर हवाई अड्डे पर उतरते समय गायब था.
अधिकारी जांच में जुटे
पीआईए के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है कि विमान कराची से 'गायब पहिये' के साथ उड़ा था या उड़ान भरते समय अलग होकर गिर गया था. उन्होंने कहा कि पहिये के कुछ टुकड़े कराची हवाई अड्डे पर पाए गए. अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि जब विमान ने उड़ान भरी थी तब उसका एक पिछला पहिया जर्जर हालत में था."
लैंडिंग के वक्त गायब था पहिया
पीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि पीके-306 ने निर्धारित समय के अनुसार "सुचारू एवं बिना किसी घटना के लैंडिंग" की. उन्होंने कहा कि यात्री नियमित रूप से विमान से उतरे. विमान के कैप्टन द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान पता चला कि मुख्य लैंडिंग गियर पर लगे छह पहियों में से एक गायब है.
प्रवक्ता ने कहा कि मानक उड़ान प्रथाओं के अनुसार, इस मामले को पीआईए उड़ान सुरक्षा और लाहौर हवाई अड्डे की टीमों द्वारा उठाया गया है, जो मामले की जांच कर रहे हैं और बाद में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. प्रवक्ता ने आगे कहा कि विमान को इन आकस्मिकताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया था तथा उपकरण और यात्रियों को कोई खतरा नहीं था. उन्होंने कहा कि जांच दल यह भी जांच करेगा कि क्या पहिया चोरी हुआ था, अन्यथा इसकी संभावना बहुत कम है.


