लाल सागर में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नौका डूबने से 16 लापता, बचाव अभियान जारी

लाल सागर में बड़ा हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक मिस्र के लाल सागर तट पर एक पर्यटक नाव के पलट जाने से 12 विदेशी नागरिकों सहित 16 लोग लापता हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार, जहाज पर ब्रिटिश और अमेरिकी नागरिकों सहित 31 पर्यटक और 14 मिस्री चालक दल के सदस्य सवार थे.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

लाल सागर में एक पर्यटक नाव के डूबने से 16 लोग लापता हो गए हैं. हादसा मिस्र के तटीय शहर मार्सा आलम के दक्षिण में हुआ. इस नाव में कुल 44 लोग सवार थे, जिनमें विभिन्न देशों के पर्यटक शामिल थे. बचावकर्मियों ने अब तक 28 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है, और कुछ घायलों को इलाज के लिए हवाई मार्ग से अस्पताल भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक सी स्टोरी नाम की यह नाव मार्सा आलम के पर्यटक रिसॉर्ट के तट से दूर, एक लोकप्रिय गोताखोरी स्थल शाब सताया के पास डूब गई. ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान गोताखोरों को तट के आसपास ले जा रहा था, तभी जहाज में एक अज्ञात समस्या आ गई.

5 दिन की यात्रा पर निकली थी नांव

नाव पर सवार लोगों में अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, पोलैंड, बेल्जियम, स्विट्जरलैंड, फिनलैंड, चीन, स्लोवाकिया, स्पेन और आयरलैंड के पर्यटक शामिल थे. नाव में मिस्र के 13 नागरिक भी थे. नाव का नाम 'सी स्टोरी' था और यह एक पांच दिन की यात्रा पर निकली थी.

मिस्र के गवर्नर अम्र हनाफी ने जानकारी दी कि नाव में कोई तकनीकी समस्या नहीं थी और यात्रा से पहले सभी आवश्यक परमिट प्राप्त किए गए थे. नौका की आखिरी बार मार्च में सुरक्षा जांच की गई थी. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, नाव को एक बड़ी लहर ने टक्कर मारी, जिससे वह पलट गई.

बड़ी लहरों के कारण डूबी नाव

नाव 2022 में बनाई गई थी और यह 36 यात्रियों को बैठने की क्षमता रखती थी. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नाव डूबी क्यों, लेकिन बड़ी लहरों को इसका कारण माना जा रहा है. मिस्र की सेना और गवर्नमेंट द्वारा बचाव कार्य जारी है. इस घटना ने एक बार फिर से पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है.

calender
26 November 2024, 02:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो