Accident in US: वाशिंगटन में बड़ा हादसा, एटीवी वाहन पलटने से चार की मौत

Accident In Washington: वाशिंगटन में एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. जिसमें दो लोगों ने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया और दो लोगों की अस्पताल में मौत हुई.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • वाशिंगटन में एक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई

Accident In Washington: वाशिंगटन में एक बड़ा हादसा पेश आया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्टस के मुताबिक, वाशिंगटन के ओकानोगन-वेनाची राष्ट्रीय वन में एक सड़क पर एक ऑल-टेरेन गाड़ी पल़ गई, जिसके बाद उसमें आग लगी. उसी हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. 

अधिकारियों ने दी जानकारी

शनिवार को वाशिंगटन में हुए हादसे की खबर किट्टिटास काउंटी शेरिफ के अधिकारियों ने दी. हादसे की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि शनिवार की दोपहर को लिबर्टी शहर के वेस्ट में अपने साइड-बाय एटीवी हादसे का शिकार हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. 

एटीवी हुआ हादसे का शिकार

किट्टिटास काउंटी शेरिफ के अफसरों ने कहा कि शनिवार की दोपहर को लिबर्टी शहर के वेस्ट में अपने साइड-बाय एटीवी के साथ हादसा पेश आया. हादसे के बाद उसमें आग लगी और जिसमें 4 लोगं की मौत हो गई. 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं 2 को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी भी मौत हो गई. 

हादसे में कोई दूसरा वाहन शामिल नहीं

वाशिंगटन के ओकानोगन-वेनाची राष्ट्रीय वन में हुए इस हादसे में कोई दूसरा वाहन शामिल नहीं था. वो खुद ही पलट गया जिसके बाद उसमें आग लगी. आपको बता दें कि जहां ये हादसा हुआ वो जगह कैंपर्स और ऑफ-रोडर्स के लिए एक कापी मशहूर जगह है. हालांकि अभी तक एटीवी के पलटने की वजह सामने नहीं आई है.

calender
31 July 2023, 07:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो