Nepal landslide: भारत ही नहीं नेपाल भी खराब मौसम के कारण परेशान है. शुक्रवार सुबह मदन-आश्रित राजमार्ग पर भूस्खलन हो गया है. इस कारण करीब 63 यात्रियों की जान पर संकट आ गया है. सभी यात्री 2 बसों में सवार थे. घटना के कारण बढ़े त्रिशूली नदी के पानी में ये बसें बह गईं. मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव के अनुसार, बसों में 63 लोग सवार थे. हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ. सूचना मिलने के बाद से ही तलाशी अभियान चल रहा है.
घटना के बाद से ही राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. हालांकि, रास्ते बंद होने और बारिश के कारण इसमें समस्या आ रही है. दूसरी तरफ भारी बारिश के कारण देश में कई उड़ानों को कैंसल कर दिया गया है.
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने घटना के बाद ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा 'नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बस के बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं. मैं गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और प्रभावी बचाव के निर्देश देता हूं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से सुबह करीब साढ़े तीन बजे भूस्खलन में दोनों बसें त्रिशूली नदी में बह गईं. बता दें नेपाल में पिछले कई दिनों से बारिश और भूस्खलन जारी है. इसकी चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो चुकी है. कई जगह भूस्खलन के कारण रास्तों से कनेक्शन टूट गया है. इस कारण देश के बड़े हिस्से में लोगों को आवागमन में बाधा का सामना करना पड़ रहा है. First Updated : Friday, 12 July 2024