अमेरिका में बड़ा प्लेन हादसा, उड़ान के दौरान इमारत की छत से टकराया, 2 की मौत, इतने हुए घायल
हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 15 लोग घायल हो बताए जा रहे हैं. सामने आए फुटेज में गोदाम की छत में बने एक छेद से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया, जहां प्लेन दोपहर करीब 2:15 बजे बिल्डिंग से टकराया था.
अमेरिका के दक्षिण कैलफोर्निया में गुरुवार को एक् प्लेन क्रैश का मामला सामने आया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, एक छोटा प्लेन फर्नीचर गोदाम की छत से टकरा गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 15 लोग घायल हो बताए जा रहे हैं. सामने आए फुटेज में गोदाम की छत में बने एक छेद से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया, जहां प्लेन दोपहर करीब 2:15 बजे बिल्डिंग से टकराया था. इसके साथ ही, हादसे वाली जगह पर अग्निशमन कर्मी पहुंचे और घायलों का रेस्क्यू किया.
फुलर्टन पुलिस विभाग की प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने कहा कि कुछ लोगों को मामूली तो कुछ को गंभीर चोट लगी है. 10 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है और 8 का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया, जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
संघीय उड्डयन प्रशासन ने विमान की पहचान सिंगल-इंजन वैन के आरवी-10 के रूप में की. ऑरेंज काउंटी का प्रतिनिधित्व करने वाले अमेरिकी प्रतिनिधि लू कोरेया ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया कि विमान एक फर्नीचर निर्माण भवन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दुर्घटना डिज्नीलैंड से लगभग 6 मील दूर स्थित फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास हुई.
उड़ान भरने के एक मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त
फुलर्टन पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि दोपहर 2.09 बजे (स्थानीय समयानुसार) पुलिस को ऑरेंज काउंटी के फुलर्टन में दुर्घटना की सूचना मिली. इसके बाद अग्निशमन दल और पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और आस-पास के दुकानों को खाली कराया. आग की वजह से एक गोदाम को नुकसान पहुंचा है, जिसमें सिलाई मशीनें और कपड़े का स्टॉक रखा हुआ था.
फ़्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट फ़्लाइटअवेयर के मुताबिक चार सीटों वाला सिंगल इंजन वाला विमान उड़ान भरने के लगभग एक मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं घटने से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें छत पर प्लेन का मलबा धूं-धूं कर जलता हुआ दिखाई दे रहा है.