अचानक रोटी तंदूर का दौरा करने पहुंचे मरियम और नवाज शरीफ, शुरू कर दी जांच पड़ताल
Maryam Nawaz: पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री अपने पिता नवाज शरीफ के साथ एक रोटी की दुकान पर पहुंच गईं और वहां जांच पड़तार शुरू कर दी.
Maryam Nawaz: पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने जब से पद संभाला है, तभी से वो लोगों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं. सोशल मीडिया पर खुद को टैग करने वाली के जवाब भी देती हैं. हाल ही में उनका एक कदम काफी सुर्खियों में है. दरअसल मरियम नवाज और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एक रोटी की दुकान पर पहुंच गए और वहां जाकर जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी. मरियम नवाज नान की कीमत चैक करने के लिए लाहौर के अड्डा प्लाट के तंदूर में गई थीं.
मरियम नवाज और उनके पिता नवाज शरीफ ने यहां पहुंचकर रोटी की कीमत जानी और फिर रोटी के वज़न के बारे में डिटेल हासिल की. इसके अलावा नवाज शरीफ ने उन्हें रोटी की नई कीमतों के बारे में आगाह करते हुए कहा कि अब रोटी कीमत 16 रुपये होनी चाहिए. इससे ज्यादा कीमत रोटी ना बेचें. साथ ही उन्होंने सरकार की तरफ से जारी किए गए नए नोटिफिकेशन को दीवार चिपकाने के लिए भी कहा.
نواز شریف کا دورۂ تندور 😂😂
— CRICKET JUNOON®️ (@Cricktjunoon) April 16, 2024
اِن کے حصے میں یہی کچھ آیا ہے بس#NawazSharif #MaryamNawaz
pic.twitter.com/anKyeLwbi2
दरअसल पिछले पंजाब सरकार यानी मरियम नवाज की हुकूमत ने रोटी की कीमत कम करके 16 रुपये कर की थी. सात ही नान की कीमत 20 रुपये तय की थी. सरकार की तरफ से ये आदेश 16 अप्रैल को जारी किए गए थे. नोटिफिकेशन के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए मरियम नवाज ने कहा था कि अल्हमदुलिल्लाह पंजाब सरकार ने आज से रोटी की कीमत कम करके 16 रुपये कर दी है.
Not only Maryam Nawaz but Mian Sab himself just not only taking interest but actually monitoring on ground that the Punjab Govt is fulfilling its promises and delivering the best out of their abilities & recourses to its people. Our future is in safe hands 🙌 pic.twitter.com/nRlGxjwcmZ
— Rana Shazib (@RanaShazibKhan) April 16, 2024
हालांकि उनके इस आदेश पर किसी ने पालन भी नहीं किया था.लाहौर के अलग-अलग इलाकों में रोटी पुरानी कीमत पर ही बिक रही थी. जिसके चलते फूड मिनिस्टर कई जगहों पर छापे भी मारे थे. साथ ही तंदूर के मालिकों को गिरफ्तार भी किया गया था. सरकार की तरफ से कहा गया है कि हमने रोटी की कीमत सभी तरह के खर्च को चैक करने के बाद जारी की है. ऐसे में कोई भी सरकार की तरफ तय किए गए रेट से ज्यादा पर रोटी ना बेचें.