score Card

अच्छा तो ये थीं दुनिया की पहली हनीट्रैप ब्यूटी क्वीन, जिसने अपनी खूबसूरती और जासूसी से इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज किया

क्या आप जानते हैं कि दुनिया की पहली हनीट्रैप ब्यूटी क्वीन कौन थीं? उनकी खूबसूरती और दिमाग ने उन्हें एक खतरनाक जासूस बना दिया था जिसने अपने दुश्मनों को धोखा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिरकार उसे मौत की सजा क्यों दी गई? जानें, कैसे माता हारी के गलत फैसलों और जासूसी की वजह से उसे फ्रांस में गोलियों से भून दिया गया और उसकी मौत के बाद उसका चेहरा किस तरह गायब हो गया! पूरी कहानी जानने के लिए पढ़ें.

Aprajita
Edited By: Aprajita

The First Honeytrap Queen: हम अक्सर हनीट्रैप का नाम सुनते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कौन थी वो महिला जिसने इस शब्द को प्रसिद्ध किया? एक महिला, जिसकी खूबसूरती और तेज दिमाग ने उसे दुनिया की सबसे खतरनाक हनीट्रैप ब्यूटी क्वीन बना दिया. उसे 50 हजार सैनिकों के मौत का जिम्मेदार माना जाता है, लेकिन फिर भी उसकी पहचान एक जानी-मानी और पावरफुल महिला जासूस के रूप में जिंदा रही. यह महिला कोई और नहीं बल्कि माता हारी थीं.

माता हारी: असली नाम गेरत्रुद मार्गरेट जेले

माता हारी का जन्म 1876 में नीदरलैंड में हुआ था, लेकिन उनका पालन-पोषण पेरिस में हुआ. उनका असली नाम गेरत्रुद मार्गरेट जेले था, लेकिन पूरी दुनिया उन्हें माता हारी के नाम से जानती है. उन्होंने अपनी खूबसूरती और अद्वितीय डांसिंग स्किल्स से पेरिस की नाइटलाइफ में धूम मचा दी थी. इसके साथ ही उनकी जासूसी की दुनिया में भी एक खास जगह बन गई.

बेहद खूबसूरत और जासूस भी

माता हारी सिर्फ एक खूबसूरत डांसर ही नहीं थीं, बल्कि उन्होंने जासूसी की दुनिया में अपनी पहचान बनाई. जर्मनी ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान उन्हें पैसे के बदले जासूसी करने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन माता हारी को दोहरा जासूस माना जाता है, क्योंकि वह दोनों तरफ की जानकारी इकट्ठा करती थीं.

गिरफ्तारी और मौत

माता हारी की जासूसी की गतिविधियों का खुलासा होते ही ब्रिटिश खुफिया एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद, फ्रांस में उन्हें गोलियों से भून दिया गया. उन पर आरोप था कि उनके द्वारा दी गई जानकारी के कारण 50,000 फ्रांसीसी सैनिकों की मौत हुई थी. यह आरोप काफी गंभीर थे, और इसके चलते फ्रांस ने उन्हें सजा दी.

शव का रहस्यमय अंत

माता हारी के शव को पेरिस के एक मेडिकल स्कूल में भेजा गया, जहां उनका चेहरा एनाटॉमी म्यूजियम में रखा गया. लेकिन सबसे अजीब बात यह थी कि बाद में उनका चेहरा गायब हो गया. आज भी लोग उनके चेहरे के गायब होने के कारणों को लेकर तरह-तरह की कहानियाँ सुनाते हैं.

दूसरी खतरनाक महिला जासूसें

माता हारी की जासूसी दुनिया में ख्याति इतनी ज्यादा थी कि उनके बाद कई अन्य महिला जासूस भी सुर्खियों में आईं. 1960 के दशक में रूसी महिला जासूस येवगेनी इवानोव को भी एक खतरनाक जासूस माना गया. भारत की माधुरी गुप्ता भी एक चर्चित महिला जासूस थीं, जिनका नाम भारत में जासूसी गतिविधियों के कारण चर्चा में रहा.

एक रहस्यमयी और ऐतिहासिक शख्सियत

माता हारी की कहानी हमें यह बताती है कि एक महिला अपनी खूबसूरती और दिमाग से किस तरह पूरी दुनिया को अपनी मुट्ठी में कर सकती है. वह सिर्फ एक डांसर नहीं, बल्कि जासूसी की दुनिया की एक ऐसी शख्सियत थीं, जिन्होंने अपने दौर के पुरुषों को भी मात दी. आज भी लोग उन्हें उनके खतरनाक जासूसी और हनीट्रैप के कारण याद करते हैं, और उनकी कहानी इतिहास का एक दिलचस्प हिस्सा बन गई है.

calender
08 April 2025, 02:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag