यूक्रेन को 'तोप के गोले' भेज रहा भारत? जानें पूरे मामले की सच्चाई
MEA On Indian Weapons In Ukraine: भारतीय विदेश मंत्रालय ने उन दावों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि भारत द्वारा निर्मित गोला-बारूद की एक निश्चित मात्रा को यूक्रेन भेजा जा रहा है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह रिपोर्ट पूरी तरह अटकलों पर आधारित है. इसके तथ्य शरारतपूर्ण हैं.
Russia Ukrane War: भारत सरकार ने गुरुवार को एक रिपोर्ट का खंडन कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि भारतीय हथियार निर्माताओं द्वारा बेचे जाने वाले तोप के गोले यूरोपीय ग्राहकों के द्वारा यूक्रेन भेजे जा रहे हैं.नई दिल्ली ने इसमें हस्तक्षेप होने से इंकार किया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान रॉयटर्स की रिपोर्ट को अटकलबाजी और भ्रामक बताया है. जायसवाल ने कहा कि मैंने रॉयटर्स की रिपोर्ट देखी है. यह अटकलबाजी और भ्रामक है. इसमें भारत द्वारा उल्लंघन की बात कही गई है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है इसलिए यह गलत और शरारतपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सैन्य और दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं के निर्यात पर अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों के अनुपालन का भारत का रिकॉर्ड बेदाग रहा है.
रिपोर्ट में क्या दावा किया गया?
गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट में 11 भारतीय और यूरोपीय सरकारी तथा रक्षा उद्योग अधिकारियों के हवाले से दावा किया गया है कि भारत से यूक्रेन को गोला-बारूद का हस्तांतरण एक वर्ष से अधिक समय से हो रहा है खास बात यह है कि रूस ने इसका विरोध भी किया है. रिपोर्ट के अनुसार, मॉस्को ने कम से कम दो अवसरों पर इस मुद्दे को उठाया था जिसमें जुलाई में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और उनके भारतीय समकक्ष के बीच बैठक भी शामिल थी.
भारत ने किया उत्पादन
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत सरकार के दो और रक्षा उद्योग के दो सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि दिल्ली ने यूक्रेन द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे गोला-बारूद की बहुत ही छोटी मात्रा का उत्पादन किया है. एक अधिकारी ने अनुमान लगाया है कि यह युद्ध के बाद से कीव द्वारा आयात किए गए कुल हथियारों का 1 प्रतिशत से भी कम है.