BIMSTEC: बढ़ते तनाव के बीच पीएम मोदी और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस की मुलाकात

बिम्सटेक शिखर सम्मेलन: पिछले साल जुलाई में यूनुस के पदभार संभालने के बाद, यह पहली बार था जब दोनों नेता एक साथ एक ही स्थान पर उपस्थित हुए. खासतौर पर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि यह शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं की पहली आमने-सामने मुलाकात होगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस को बिम्सटेक शिखर सम्मेलन से पहले थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनवात्रा द्वारा आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में एक साथ देखा गया. इस दौरान यूनुस मोदी के पास बैठकर चर्चा करते नजर आए और उनके कार्यालय ने शांगरी-ला होटल में चाओ फ्राया नदी के किनारे स्थित इस रात्रिभोज की तस्वीरें साझा की. 

दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड पहुंचे हैं, जहां उन्हें उप प्रधानमंत्री सूर्या जुंगरुंगरेंगकिट ने स्वागत किया. बिम्सटेक एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसमें सात सदस्य देश शामिल हैं- बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड. ये सभी देश बंगाल की खाड़ी के आसपास स्थित हैं और क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से इस संगठन का हिस्सा हैं.

प्रधानमंत्री मोदी और मुहम्मद यूनुस के बीच शुक्रवार को द्विपक्षीय बैठक होने की संभावना है. यह बैठक शिखर सम्मेलन के अलावा होगी और यह दोनों नेताओं के बीच शेख हसीना के पद से हटने के बाद पहली मुलाकात हो सकती है. इस बैठक का अनुरोध बांग्लादेश ने किया है. खासतौर पर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि यह शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं की पहली आमने-सामने मुलाकात होगी.

भारत और बांग्लादेश के संबंधों में तनाव 

भारत और बांग्लादेश के संबंधों में हालिया समय में कुछ तनाव देखा गया है. खासकर अगस्त 2024 में शेख हसीना के पद से हटने के बाद, जब यूनुस की अंतरिम सरकार ने सत्ता संभाली. इसके बाद, भारत ने बांग्लादेश में बढ़ते कट्टरपंथी इस्लामी समूहों और हिंदुओं पर हमलों को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है.

calender
03 April 2025, 09:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag