नीरव मोदी का साथी मेहुल चोकसी की मौजूदगी का खुलासा... क्या बेल्जियम में रह रहे हैं भगोड़े कारोबारी?

भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी जो PNB घोटाले में शामिल था अब बेल्जियम में रह रहा है. यह खबर बेल्जियम सरकार ने पुष्टि की है लेकिन इस पर ध्यान और महत्व दिया जा रहा है. चोकसी अपनी पत्नी के साथ एंटवर्प में रह रहा है और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने 'एफ रेजीडेंसी कार्ड' भी हासिल किया है. जानिए इस मामले में और क्या नया खुलासा हुआ है और भारत सरकार अब क्या कदम उठाएगी?

Aprajita
Edited By: Aprajita

Mehul Choksi Presence in Belgium: भारत का चर्चित भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी, जो पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में नीरव मोदी के साथ 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल होने के आरोप में फरार है, इस समय बेल्जियम में है. हाल ही में बेल्जियम के विदेश मंत्रालय ने इस बारे में पुष्टि की कि उन्हें मेहुल चोकसी की मौजूदगी का पता है और इस मामले पर 'बहुत अधिक महत्व और ध्यान दिया जा रहा है'.

मेहुल चोकसी के बारे में पहले यह माना जा रहा था कि वह एंटीगुआ में रह रहा है लेकिन अब बेल्जियम से मिली जानकारी से यह स्पष्ट हो गया है कि वह अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ बेल्जियम के एंटवर्प शहर में रह रहा है. बताया जा रहा है कि प्रीति चोकसी बेल्जियम की नागरिक हैं और उनके साथ ही चोकसी ने इस देश में अपने रहने की व्यवस्था की है.

चोकसी पर कड़ी नजर

चोकसी की गिरफ्तारी को लेकर भारत सरकार ने कई बार प्रयास किए हैं और उसे लाने के लिए विभिन्न देशों से सहयोग मांगा है. चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है, जिसमें वह नीरव मोदी के साथ मिलकर शामिल था. उनके खिलाफ कई कानूनी कार्यवाहियां चल रही हैं और भारत सरकार की कोशिश है कि उन्हें जल्द से जल्द प्रत्यर्पित किया जाए.

एफ रेजीडेंसी कार्ड की बात

हालांकि, कुछ अपुष्ट रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि चोकसी ने 'एफ रेजीडेंसी कार्ड' हासिल कर लिया है, जिससे उसे बेल्जियम में रहने की कानूनी अनुमति मिल गई है. अगर यह सच है तो यह चोकसी के लिए एक बड़ी सुरक्षा हो सकती है क्योंकि इससे उसे वीज़ा या अन्य कानूनी मामलों में राहत मिल सकती है.

प्रतिक्रिया और ध्यान

बेल्जियम सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और विदेश मंत्रालय ने इस पर बयान जारी करते हुए कहा कि चोकसी की मौजूदगी से जुड़े सभी पहलुओं पर वे लगातार ध्यान दे रहे हैं. हालांकि, इसके बावजूद, चोकसी की गिरफ्तारी और भारत को उसकी वापसी की प्रक्रिया पर कई सवाल बने हुए हैं. भारत और बेल्जियम के बीच इस मामले को लेकर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन भारत की सरकार लगातार अपने प्रयासों को तेज कर रही है ताकि चोकसी को भारत वापस लाया जा सके और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सके. चोकसी के मामले में अब तक कुछ महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ चुकी है लेकिन इस पर आगे क्या कदम उठाए जाएंगे यह देखना दिलचस्प होगा.

calender
25 March 2025, 11:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो