Is Canada US Merger Possible: हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो की मुलाकात के दौरान एक दिलचस्प बात सामने आई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप ने मजाक में कहा था कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बना दिया जाए और ट्रूडो खुद उसके गवर्नर बन जाएं. हालांकि यह बात हल्के-फुल्के अंदाज में कही गई थी, लेकिन अब ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रूडो को "ग्रेट स्टेट ऑफ कनाडा" का गवर्नर कहा है.
इससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या ट्रंप वाकई कनाडा को अमेरिका में शामिल करना चाहते हैं? क्या यह संभव है? और अगर हां, तो कैसे? क्या कनाडा का अमेरिका में विलय मुमकिन है? नेशनल पोस्ट ने कनाडा और अमेरिका के कानूनी विशेषज्ञों से इस पर राय ली है. दोनों विशेषज्ञों ने इस विषय पर अपनी बात रखी.
कनाडा के विशेषज्ञ ग्रेगरी टार्डी ने बताया कि अगर कनाडा या उसके कुछ हिस्से अमेरिका में शामिल होना चाहते हैं, तो इसके लिए संवैधानिक और कानूनी प्रक्रिया से गुजरना होगा. कनाडा के संविधान के अनुसार, किसी भी क्षेत्र को अमेरिका में शामिल करने के लिए कनाडा के सभी राज्यों की सहमति की जरूरत होगी.
अगर कनाडा या उसके किसी हिस्से को अमेरिका में शामिल करना है, तो यह अमेरिकी संविधान के अनुच्छेद IV, खंड 3, खंड 1 के तहत किया जा सकता है. इस प्रक्रिया के तहत अमेरिकी कांग्रेस के साधारण वोट से नए क्षेत्रों को शामिल किया जा सकता है. उदाहरण के तौर पर, 1959 में हवाई को इसी तरीके से अमेरिका का हिस्सा बनाया गया था.
टार्डी ने बताया कि एक दूसरा तरीका यह हो सकता है कि अमेरिका कनाडा को खरीद ले, जैसा कि पहले लुइसियाना खरीदी गई थी. हालांकि, यह तरीका पूरी तरह से असंभव है क्योंकि कनाडा कभी बिक्री के लिए नहीं है. ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में ग्रीनलैंड को खरीदने की बात की थी, लेकिन कनाडा को खरीदने की संभावना बहुत कम है.
ग्रेगरी टार्डी ने तीसरी संभावना यह बताई कि अमेरिका सीधा हमला करके कनाडा को अपना हिस्सा बना सकता है, लेकिन यह भी बहुत ही कम संभावना वाला विकल्प है. अमेरिकी सेना के पास ओटावा पर कब्जा करने की ताकत है, लेकिन इस तरह के हमले की संभावना बहुत कम है.
अमेरिकी विशेषज्ञ रोडरिक एम. हिल्स का कहना है कि अमेरिका ने इतिहास में पहले भी एक स्वतंत्र देश को अपने साथ जोड़ा है, जैसे 1845 में टेक्सास को. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बिना कनाडा और अमेरिकी कांग्रेस की सहमति के ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जा सकता है.
हिल्स ने यह भी बताया कि यह प्रस्ताव नया नहीं है. ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ क्रांति के दौरान, अमेरिका ने कनाडा को अपने साथ जोड़ने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन कनाडा ने इसे स्वीकार नहीं किया. इस बार भी कनाडा को अमेरिका में शामिल करने की संभावना को उन्होंने पूरी तरह से नकारा किया. तो, डोनाल्ड ट्रंप का यह मजाक भरा प्रस्ताव शायद कभी हकीकत न बने, और कनाडा का अमेरिका में विलय होना बेहद असंभव है. First Updated : Saturday, 14 December 2024