MF Husain  की पेंटिंग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, Painting की कीमत सुन हो जाएंगे आप हैरान, इतने में बिकी  

17 सितम्बर 1915 को महाराष्ट्र के पंढरपुर में जन्मे एम.एफ. हुसैन भारत के सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय चित्रकार में से एक थे. उनकी पेंटिंग्स को पूरी दुनिया में सम्मान मिला. 9 जून 2011 को 95 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. हुसैन अपने पीछे कई महान कृतियां छोड़ गए हैं. 

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

एमएफ हुसैन की पेंटिंग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड:  मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन की एक पेंटिंग 13.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 118 करोड़ रुपये) में बिकी है. हुसैन की पेंटिंग ग्राम यात्रा ने आधुनिक भारतीय कला में सबसे महंगी पेंटिंग का रिकॉर्ड बनाया है. यह पेंटिंग 1950 के दशक के प्रसिद्ध चित्रकार की सबसे महत्वपूर्ण और सबसे बड़ी पेंटिंग मानी जाती है. यह पेंटिंग 19 मार्च को न्यूयॉर्क के क्रिस्टीज में नीलाम हुई. इससे पहले 2023 में अमृता शेरगिल की 1937 की पेंटिंग "द स्टोरीटेलर" मुंबई में करीब 7.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर (61.8 करोड़ रुपये) में नीलाम हुई थी. कैनवास पर एम.एफ. हुसैन की पेंटिंग लगभग 14 फीट लंबी है और इसमें 13 पैनल हैं. इस ग्राम यात्रा का अर्थ है गांव की यात्रा. इसे हुसैन के कार्य की आधारशिला माना जाता है.

एक नया बेंचमार्क मूल्य

क्रिस्टीज़ में दक्षिण एशियाई आधुनिक और समकालीन कला के प्रमुख निशाद अवारी ने कहा: "हम मकबूल फ़िदा हुसैन के काम के लिए एक नया मानक मूल्य निर्धारित करने का हिस्सा बनकर प्रसन्न हैं." यह एक ऐतिहासिक क्षण है और यह आधुनिक एवं समकालीन दक्षिण एशियाई कला बाजार की असाधारण उन्नति को जारी रखता है.

डॉक्टरों के प्रशिक्षण पर खर्च होगी धनराशि

हुसैन द्वारा सबसे अधिक कीमत पर बेची गई यह पेंटिंग 1954 में भारत से बाहर चली गई. यह पेंटिंग यूक्रेनी मूल के नॉर्वेजियन डॉक्टर लियोन एलियास वोलोडार्स्की द्वारा खरीदी गई थी. वह विश्व स्वास्थ्य संगठन के लिए वक्ष शल्य चिकित्सा प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने हेतु नई दिल्ली आए थे. वोलोडार्स्की ने यह पेंटिंग 1964 में ओस्लो यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल को दान कर दी थी. अब, इस पेंटिंग की बिक्री से प्राप्त धनराशि संस्थान में डॉक्टरों की भावी पीढ़ियों को प्रशिक्षित करने में मदद करेगी. इससे पहले हुसैन की सबसे महंगी पेंटिंग, अनटाइटल्ड रीबर्थ, पिछले साल लंदन में 3.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 25.7 करोड़ रुपये) में बिकी थी.

calender
21 March 2025, 07:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो