माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप! मानो रुक गई दुनिया, बंद पड़े कंप्यूटर-लैपटॉप

Technical glitch in Microsoft servers: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी गड़बड़ी के चलते दुनियाभर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सिस्टम अचानक काम करना बंद कर दिया और नीली स्क्रीन दिखाई देने लगी. शुक्रवार दोपहर 12 बजे ये तकनीकी गड़बड़ी देखी गई. इसका असर कई बड़ी कंपनियों में दिखा. कर्मचारियों के लैपटॉप और कंप्यूटर काम करना बंद कर दिए. अब माइक्रोसॉफ्ट की ओर से इसे लेकर अपडेट आया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Technical glitch in Microsoft servers: शुक्रवार दोपहर दुनियाभर के लोगों के सामने एक बड़ी समस्या आ गए. दोपहर में 12 बजे के आसपास माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में विंडोज की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा. इससे यूजर्स का काम करना मुश्किल हो गया है. कुछ समय के लिए पैनिक की स्थिति बन गई लेकिन जब पता चला कि माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी गड़बड़ी है तो लोगों के सांस में सांस आई. हालांकि, इस दौरान काम रुका रहा. अभी भी माइक्रोसॉफ्ट अपने सर्वर में सुधार का काम कर रहा है. इस संबंध में कंपनी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है.

माइक्रोसॉफ्ट में आई खराबी की वजह से कंप्‍यूटर या लैपटॉप की स्‍क्रीन अचानक नीली हो जा रही है और सिस्टम खुद रीस्टार्ट हो रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में दिक्‍कत से कई उद्योगों का काम प्रभावित हुआ है. तकनीकी सेवाएं ठप पड़ गई हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि दिक्‍कत दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

विमान सेवा से शेयर तक प्रभाव

सोशल मीडिया पर कई लोग अपनी कंप्यूटर स्क्रीन की फोटो शेयर कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये दिक्कत हाल ही में हुए CrowdStrike नाम की एंटी-वायरस अपडेट की वजह से हुई है. इसने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में कई कंपनियों, बैंकों और सरकारी दफ्तरों को भी प्रभावित किया है. आज आई समस्या के कारण विमान सेवा से लेकर शेयर बाजार तक प्रभावित हुए हैं.

लंदन स्टॉक एक्सचेंज बाधित

बर्लिन एयरपोर्ट ने तकनीकी खराबी के कारण सभी उड़ानें रोक दी हैं. एयरपोर्ट ऑपरेटर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट इसकी जानकारी दी है. वहीं लंदन स्टॉक एक्सचेंज की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा और यूनाइटेड ने भी उड़ान रद्द कर दी है. माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेशन में आई गड़बड़ी से भारत में भी काम करने में समस्या आ रही है. दिल्ली, नोएडा, बेंगलुरु और मुंबई में कई कंपनियों में काम थम गया है.

calender
19 July 2024, 01:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो