इजरायल ने गाजा से लेबनान तक मचाई कत्लेआम, कहीं 143 तो कहीं 77 ने गंवाई जान

Israel Hezbollah War: मिडिल ईस्ट में इजरायल-हमास के बीच चल रही भीषण जंग ने एक बार फिर गाजा और लेबनान में कई निर्दोषों की जान ले ली है. इजरायल के ताजा हमले में गाजा में 143 और दक्षिणी लेबनान में 77 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Israel Hezbollah War: इजरायल-हमास के बीच चल रही भीषण जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब हाल ही में इजरायल ने सदर्न लेबनान और गाजा में घातक हमला लाशें बिछा दी है. इजरायल के हमले में गाजा में 143 लोगों ने अपनी जान गंवाई है वहीं लेबनान में 77 से अधिक लोगों की मौत हो गई. इजरायल पीएम ने हमास और हिजबुल्लाह के आतंकियों के मारने की कसम खाई इजरायल ने मंगलवार को लेबनान और गाजा में बमबारी कर दी. इसके बाद हर ओर चीख पुकार मच गई.

 इजरायल के ताजा हमले से लेबनान में हिजबुल्लाह और गाजा में हमास में हर तरफ चीख-पुकार मच गई. इजरायली सेना ने लेबनान और गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं जिसकी वजह से वहां की हालात गंभीर है. इजरायल के हमले सिर्फ लेबनान और गाजा तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि दोनों ही क्षेत्रों में इजरायली सैनिकों की भी जानें गई हैं.

गाजा और लेबनान में हो रही तबाही

इजरायल के दक्षिणी लेबनान पर लगातार हो रहे हमलों के बाद मंगलवार को सिडॉन शहर के पास साराफंद और हरेत सईदा में हुए हवाई हमले में करीब 77 लोगों की जान गई. गाजा में हुए हमले में भी 143 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इनमें से 132 लोग गाजा के उत्तरी हिस्से में मारे गए हैं, जहाँ हालात सबसे ज्यादा बिगड़े हुए हैं.

हिजबुल्लाह के नए चीफ का चुनाव

हिजबुल्लाह ने अपने दिवंगत नेता हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी के रूप में शेख नईम कासिम को अपना नया प्रमुख चुना है. नसरल्लाह की मौत के बाद कासिम को हिजबुल्लाह का महासचिव नियुक्त किया गया है. संगठन ने कसम खाई है कि नसरल्लाह की नीतियों को जारी रखते हुए अपने मिशन को पूरा करेंगे.

इजरायल को अंतरराष्ट्रीय आलोचना का सामना

इजरायल पर अंतरराष्ट्रीय सहायता संगठनों से भी काफी दबाव है. हाल ही में इजरायली संसद ने एक कानून पास किया है, जिससे यूएनआरडब्ल्यूए (UNRWA) जैसे संगठनों के गाजा में काम करने पर असर पड़ेगा. यूएनआरडब्ल्यूए फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए मुख्य सहायता संगठन है, और इस कानून के बाद गाजा में उसकी सहायता पहुँचाना कठिन हो जाएगा.

मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ता जा रहा है

7 अक्टूबर 2023 के हमास के हमले के बाद से ही इजरायल और हमास के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है. इस जंग में हिजबुल्लाह भी शामिल हो गया है, जिससे पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव और अशांति का माहौल है.

calender
30 October 2024, 07:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो