मिडिल ईस्ट में फिर मचेगा कोहराम! दूसरी बार नेतन्याहू के घर पर हमला, क्या अब बदला लेगा इजराइल?
इजराइल और हमास के बीच युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. यह युद्ध अब इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर तक पहुंच गया है. शनिवार को पीएम नेतन्याहू के घर पर दो बम दागे गए जो बगीचे में गिर गए. बता दें कि इससे पहले भी पीएम के घर पर एक ड्रोन लॉन्च किया गया था
इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष का असर अब इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर तक पहुंच गया है. शनिवार को उत्तरी इजराइल के केसरिया शहर में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर की ओर दो फ्लैश बम दागे गए, जो उनके बगीचे में गिर गए. जानकारी के मुताबिक, हमले के वक्त प्रधानमंत्री और उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं थे और किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है. यह इस तरह का दूसरा हमला है; इससे पहले अक्टूबर में भी उनके घर की ओर एक ड्रोन लॉन्च किया गया था.
नेतन्याहू के घर पर बढ़ते हमले
प्रधानमंत्री के घर पर हुए इस हमले की इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हेर्जोग ने कड़ी निंदा की. सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा सभी सीमाओं को पार कर रही है और इसके पीछे के दोषियों की जांच की जा रही है. इजराइली सुरक्षा मंत्री इटमार बेन-गविर ने भी इसे एक "लाल रेखा को पार करने" वाला कदम बताया. इस घटना से इजराइल के भीतर तनाव और चिंता का माहौल बन गया है.
गाजा में इजरायली हमले में 10 फिलिस्तीनियों की मौत
इजराइल और हमास के बीच जारी इस संघर्ष में गाजा पट्टी पर इजराइली सेना के हमले तेज हो गए हैं. शनिवार को गाजा के शाती शरणार्थी शिविर में एक स्कूल पर इजराइली हमले के कारण 10 फिलिस्तीनियों की जान चली गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए. डॉक्टरों के अनुसार, इस स्कूल में विस्थापित परिवारों को अस्थायी आश्रय दिया गया था और वर्तमान में मलबे में अभी भी कुछ लोग फंसे हो सकते हैं.
कम होने की जगह दोनों तरफ बढ़ रहा तनाव
इजराइली सेना ने बताया कि शनिवार को उत्तरी गाजा पट्टी से इजराइल की ओर दागे गए दो रॉकेटों को सफलतापूर्वक रोका गया. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस संघर्ष में अब तक 43,799 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. इस बीच, इजराइली आंकड़ों के अनुसार, हमास के आतंकियों ने लगभग 1,200 इजराइलियों की जान ली है और 250 से अधिक लोगों को बंधक बनाकर गाजा में ले जाया गया है.
नहीं खत्म हो रहा इजराइल और फिलिस्तीन का तनाव
इस संघर्ष ने इजरायल और फिलिस्तीन के बीच पुराने मुद्दों को और बढ़ा दिया है. इजराइल-हमास के बीच बढ़ती हिंसा और नेतन्याहू पर हुए हमले ने पूरे इलाके में अस्थिरता की स्थिति को और गंभीर बना दिया है. दोनों तरफ के नेता इसे रोकने की कोशिशों में लगे हुए हैं, लेकिन इस संघर्ष के समाप्त होने के फिलहाल कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. इजराइल और फिलिस्तीन के बीच का यह संघर्ष न केवल इन दोनों क्षेत्रों के लोगों को प्रभावित कर रहा है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी इसकी गूंज सुनाई दे रही है.