Mindanao Earthquake: फिलीपींस के मिडानाओ में 7.4 की तीव्रता से लगे भूकंप के तेज झटके, सुनामी का खतरा
Mindanao Earthquake: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक यह भुकंप रात 8 बजकर 7 मिनट आया. इसका केंद्र जमीन में 50 किलोमीटर की गहराई में था.
Mindanao Earthquake: फिलीपींस के भिडानाओ शनिवार 2 दिंसबर की शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. जिसके चलते सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक यह भुकंप रात 8 बजकर 7 मिनट आया. इसका केंद्र जमीन में 50 किलोमीटर की गहराई में था.
Earthquake of Magnitude:7.4, Occurred on 02-12-2023, 20:07:08 IST, Lat: 8.56 & Long: 126.40, Depth: 50 Km ,Location: Mindanao,Philippines for more information Download the BhooKamp App https://t.co/r2BBXhuHfU@KirenRijiju @Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES @ndmaindia @Indiametdept pic.twitter.com/SQ0p0nXAYQ
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) December 2, 2023