Pakistan: यासीन मलिक की पत्नी मिशाल हुसैन बनी पाक पीएम की विशेष सहायक, भारत में उम्रकैद की सजा काट रहा JKLF चीफ
Yasin Malik wife: कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी मिशाल हुसैन मलिक को पाकिस्तान के कार्यवाह प्रधानमंत्री अनवारुल हक़ काकड़ का विशेष सहायक नियुक्त किया गया है.
Yasin Malik Wife Mishal Hussain Malik: कश्मीर के अलगाववादी नेता और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के चीफ यासीन मलिक की पत्नी मिशाल हुसैन मलिक को पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक़ काकड़ का विशेष सहायक बनाया गया है. मुशाल हुसैन मलिक ने गुरुवार को पाकिस्तान की अंतरिम सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है. बता दें कि JKLF प्रमुख यासीन मलिक टेरर फंडिंग मामले में भारत की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि मिशाल हुसैन मलिक को मानवाधिकार और महिला सशक्तीकरण मामलों का सहायक बनाया गया है. बता दें कि मिशाल हुसैन पाकिस्तान की नागरिक है और वे वहीं रहती है. उन्होंने अपने पति यासिन की सजा को लेकर कहा था कि वे इस मामले को आगे लेकर जाएगी.
यासीन को टेरर फंडिंग मामले में हुई थी उम्र कैद की सजा
जम्मू—कश्मीर के अलगावादी नेता यासीन मलिक भारत में उम्रकैद की सजा काट रहा है. मई, 2022 में एएनआई की एक कोर्ट ने टेरर फ़ंडिंग के मामलों में अलगावादी नेता को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. उसके बाद उनकी मिशान ने कहा था कि वे इस मामले को लेकर आगे तक जाएंगी. बता दें कि यानीन पर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने, गैरकानूनी गतिविधियों और आपराधिक साजिश रचने के कई आरोप साबित हुए थे.
पाकिस्तान की अंतिरम सरकार में मंत्रियों ने ली शपथ
दरअसल, गुरुवार को पाकिस्तान की अंतरिम सरकार में विभिन्न मंत्रियों को शामिल किया गया है. कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक़ काकड़ की सरकार में शमशाद अख्तर को वित्त मंत्री, सेना से रिटायर्ड ले जनरल अनवर अली हैदर को रक्षा मंत्री और जलील अब्बास जिलानी को विदेश मंत्री बनाया गया.