मो. युनुस की टीम में क्यों शामिल हुए 2 हिंदू? जानें बांग्लादेश में कैसी है इनकी साख

Bangladesh: बांग्लादेश में अभी तक 500 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. शेख हसीना के इस्तीफे और बांग्लादेश छोड़ने के बाद अब अंतरिम सरकार का गठन हुआ है. नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने गुरुवार को अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर शपथ ली है. खास बात यह है कि जहां एक तरफ बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं इस नई सरकार में इसकी भरपाई करने की कोशिश की गई है.

JBT Desk
JBT Desk

Bangladesh: बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने पहले ही अंतरिम सरकार के गठन की घोषणा कर दी थी. अब नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार को नई सरकार बना ली है. मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार (8 अगस्त ) को पीएम पद की शपथ ली. पीएम युनुस के साथ-साथ 16 और सहयोगियों ने भी शपथ ली है जिसमें 4 महिलाओं को भी शामिल किया गया है. इनमें से 2 हिंदुओं को भी जगह दी गई है. तो उनके बारे में जानते हैं. 

इस कैबिनेट में पहली दो हिंदुओं को जगह दी गई हैं जिनका नाम सुप्रदीप चकमा और प्रोफेसर बिधान रंजन रॉय हैं. इन दोनों की साख बांग्लादेश में काफी मजबुत है. बता दें कि मोहम्मद यूनुस ने सत्ता की कमान अपने हाछ में ले ली है. काफी विरोध के बाद वहां की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपना देश छोड़ दिया था. जिसके बाद वह भारत आ गई है. अब उनके बांग्लादेश वापस लौटने को लेकर उनके बेटे ने एक बयान दिया है. जिसकी काफी चर्चा हो रही है. 

कौन हैं बिधान रंजन रॉय

बिधान रंजन रॉय ने अपनी एसएससी सुनामगंज गवर्नमेंट जुबली हाई स्कूल से की है. उन्होंने एमबीबीएस डिग्री हासिल की है और इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ में  डायरेक्टर के तौर पर काम किया है. इसे पहले वह मेमन सिंह कॉलेज के मनोविज्ञान डिपार्टमेंट के हेड रह चुके हैं.

कौन हैं सुप्रदीप चकमा

सुप्रदीप की लिंक्ड इन प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने ढाका यूनिसर्सिटी से पढ़ाई की है और वह बांग्लादेश के पूर्व एंबेसेडर और सेक्रेटरी रह चुके हैं. उन्हें सियासत में अच्छा खासा अनुभव है. वर्तमान में वह चटगांव पहाड़ी क्षेत्र विकास बोर्ड (सीएचटीडीबी) में अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं.

calender
09 August 2024, 03:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो