चीन के मॉल में मॉडल्स का पुतलों की तरह यूज! Video देख भड़क गई पब्लिक

China Uses Human Mannequins: वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि चीन के एक मॉल में स्टोर के बाहर कुछ मॉडल्स को जीवित पुतलों की तरह खड़ा किया गया है. इस वीडियो की खूब आलोचना हो रही है. लोगों ने इसे अमानवीय करार देते हुए इसकी तुलना आधुनिक गुलामी से की है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

China Uses Human Mannequins: सोशल मीडिया पर एक मॉल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में एक स्टोर के बाहर ट्रेडमिल पर कई मॉडल्स को चलते हुए दिखाया गया है. दरअसल, ये लड़कियां पुतले (मैनक्विन) की तरह खड़ी होती हैं और ट्रेडमिल पर बने अस्थाई रैंप पर कपड़े दिखा रही हैं. इन मॉडल्स का पुतलों की तरह इस्तेमाल करने को लेकर सोशल मीडिया पर तीव्र आलोचना हो रही है. कई यूजर्स ने इसे अमानवीय और गुलामी के बराबर बताया है. इस वीडियो को अब तक करीब 1 करोड़ बार देखा जा चुका है, और यह वीडियो चीन का बताया जा रहा है.

इस वायरल वीडियो में, आईटीआईबी (ITIB) नामक एक स्टोर के बाहर कुछ मॉडल्स को पुतलों की तरह खड़ा किया गया है. ये स्टोर चीन की एक रिटेल चेन है. लड़कियां स्टोर के बाहर ट्रेडमिल पर रैंप वॉक करती हुई दिखती हैं. इस दौरान कई लोग उन्हें अचंभे से देख रहे होते हैं, जबकि कुछ लोग इस अनोखे दृश्य को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी करते हैं.

मॉल का ये Video देख क्यों भड़क गई पब्लिक

आईटीआईबी रिटेल चेन का कहना है कि उनका उद्देश्य यह है कि कस्टमर्स को यह समझने में मदद मिले कि कपड़े किसी व्यक्ति पर कैसे फिट होते हैं और पहनने पर कैसे दिखते हैं. हालांकि, इस वीडियो को लेकर कड़ी आलोचना की जा रही है. कई यूजर्स ने इसे आधुनिक गुलामी से जोड़ा और कहा कि यह अमानवीय है. एक यूजर ने कमेंट किया, "जब हमारे पास डमी पुतले हैं, तो इनकी जरूरत क्यों है? क्या किसी को इन लड़कियों के पैरों का दर्द महसूस नहीं होता?" हालांकि, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो इस काम को एक तरह की एक्सरसाइज मानते हुए इसे सही ठहरा रहे हैं, उनका कहना है कि यह तो एक्सरसाइज करने के बदले पैसे मिलना जैसा है.

दुबई के एक मॉल से भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल

कुछ महीनों पहले, दुबई के एक मॉल से भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर लोगों ने आलोचना की थी. दुबई के फेस्टिवल सिटी मॉल में भी एक स्टोर के बाहर पुतलों के पास एक महिला मॉडल खड़ी थी, जो कस्टमर्स के पास जाते ही अपना पोज बदल देती थी.

ब्रांड्स को नए तरीके अपनाने का दबाव

इन वायरल वीडियोज से यह बात साफ हो जाती है कि उपभोक्ता अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ब्रांड्स को नए तरीके अपनाने का दबाव है, लेकिन इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि इन प्रयोगों से किसी को नुकसान न हो और वे अमानवीय न लगें.

calender
12 November 2024, 12:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो