World News: हर किसी को विदेश जाने की इच्छा होती है. ऐसे में लोग इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं. इस बीच कई लोग विदेश जाने की कोशिश में ऐसे फैसले ले लेते हैं जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कई बार लोग किसी भी कीमत पर विदेश जाने की कोशिश में धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं और कई बार तो उनकी जान भी चली जाती है.
इस बीच अब एक और घटना सामने आई है, जिसमें अवैध रूप से अमेरिका जाने की कोशिश कर रहे कुल 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें ज्यादातर लोग गुजराती बताए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार सभी लोगों को भारत वापस भेजा जाएगा.
अमेरिका में दूसरे देशों के नागरिकों द्वारा अवैध रूप से घुसने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में अमेरिकी सरकार ने भी इस गंभीर समस्या के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है. इस बीच सूचना मिली है कि अवैध रूप से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे कुल 150 से ज्यादा लोगों को अमेरिकी एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है. ये लोग मेक्सिको की सीमा से अमेरिका जाने की कोशिश कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए ज्यादातर लोग गुजराती हैं. गुजरातियों में सबसे बड़ी संख्या उत्तरी गुजरात के लोगों की है. इन सभी लोगों ने घुसपैठ के लिए शरण का बहाना बनाया था. गिरफ्तार सभी लोगों को भारत वापस भेजा जाएगा.
इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, करीब एक महीने पहले उत्तरी गुजरात से कुछ युवक अमेरिका के लिए रवाना हुए थे. ये सभी युवक एक एजेंट के माध्यम से बिना वीजा या परमिट के चार्टर्ड विमान से लैटिन अमेरिकी देश में दाखिल हुए और पैदल मैक्सिको पहुंच गए. यहां से वे अमेरिका जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया. बताया जाता है कि मेक्सिको पहुंचने के बाद एजेंटों ने युवकों के पासपोर्ट पर मेक्सिको का फर्जी स्टीकर चिपका दिया था.
इन
एजेंटों का नेटवर्क भारत के दिल्ली में होने का खुलासा हुआ है. इस मामले में आगे की जांच की गई है. इस बीच भारत वापस भेजे जाने के बाद अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश में पकड़े गए इन सभी लोगों पर मुकदमा भी चलाए जाने की उम्मीद है.
First Updated : Saturday, 27 July 2024