Morocco Earthquake: 2100 के पार हुई भूकंप से मरने वालों की संख्या, भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइज़री

Morocco Earthquake: आठ सितंबर को मोरक्को में आए भूकंप में 2000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • 2100 के पार हुई मरने वालों की संख्या

Morocco Earthquake: मोरक्को में शुक्रवार रात आए शक्तिशाली भूकंप से 2,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसमें हजारों लोग घायल हुए हैं. घायलों की संख्या 2059 है. जिसमें 1404 लोगों की हालत नाज़ुक है. मोरक्को में फंसे भारतीय लोगों के लिए भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें सबसे अपने घरों में रहने और सभी दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा गया है. 

यह भूकंप एक सदी से भी अधिक समय में देश के केंद्र में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप है, और इसका केंद्र लोकप्रिय पर्यटन और आर्थिक केंद्र माराकेच से ज्यादा दूर नहीं था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप में मरने वालों की संख्या 2,122 बताई गई, वहीं घायलों की संख्या 2,421 है. हालांकि अभी तक सही आंकड़ों का पता नहीं चल पा रहा है. 

कब और कहां आया था भूकंप?

मोरक्को में भूकंप 8 सितंबर को रात करीब 11.11 बजे आया. स्थानीय समय (शाम 6.11 बजे ईटी)। इसका केंद्र हाई एटलस पर्वत श्रृंखला में स्थित था, जो लगभग 840,000 लोगों के शहर माराकेच से लगभग 72 किलोमीटर (44.7 मील) दक्षिण-पश्चिम में है. लेकिन इसका प्रभाव कैसाब्लांका के उत्तर तक महसूस किया गया. 

भूकंप की तीव्रता

भूकंप की तीव्रता 6.8 थी, जिसका अर्थ है कि इसे "तेज" श्रेणी में रखा गया है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, इस क्षेत्र में इस आकार के भूकंप असामान्य हैं. इसमें कहा गया है कि 1900 के बाद से इस क्षेत्र में 5 या उससे अधिक तीव्रता वाले 9 भूकंप आए हैं, लेकिन उनमें से किसी की भी तीव्रता 6 से ज़्यादा नहीं थी. यह भूकंप 1960 के बाद से मोरक्को का सबसे खतरनाक भूकंप है जब भूकंप में 12,000 से अधिक लोग मारे गए थे.

सबसे ज्यादा नुकसान कहां हुआ है?

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, माराकेच और आसपास के क्षेत्रों में 300,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. वहां पर ऐतिहासिक इमारतें भी तबाह हो गई हैं. लेकिन सबसे अधिक प्रभावित इलाका एटलस पर्वत के पास का इलाका है. 

calender
11 September 2023, 07:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो