भूकंप से टूटे पहाड़, गिरी इमारतें, मलबे में बदली बिल्डिंग, देखें तिब्बत की तबाही का मंजर
तिब्बत में 7.1 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप ने मंगलवार को भारी तबाही मचाई, जिसका प्रभाव नेपाल, भारत के बिहार, बंगाल, पूर्वोत्तर राज्यों और भूटान में भी महसूस हुआ है. दो बार आए भूकंप ने शिगात्से शहर और तिब्बत के डिंगरी काउंटी में भारी नुकसान पहुंचाया. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस आपदा में बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं.
तिब्बत
तिब्बत में 7.1 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के कारण 95 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हुए हैं. राहत कार्यों में तेजी लाई गई है और सरकार की ओर से आवश्यक मदद पहुंचाई जा रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर तिब्बत से कुछ तस्वीरे सामने आई है जिसमें तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है.
भूकंप के प्रभाव
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि भूकंप के प्रभाव से पहाड़ों के बड़े-बड़े टुकड़े गिरकर नीचे की ओर चले गए, जिससे गांव और इलाके पूरी तरह से तबाह हो गए. कई इमारतें ढह गईं और लोग मलबे में दबकर घायल हो गए.सड़कें पूरी तरह से चटक गईं.
शिगात्से शहर
बता दें कि यह भूकंप तिब्बत के शिगात्से शहर में बड़े पैमाने पर तबाही का कारण बना. भूकंप से तिब्बत में कई इमारतें ध्वस्त हो गईं और इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी व्यापक नुकसान हुआ है.
95 लोगों की मौत 130 से अधिक लोग घायल
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तिब्बत के डिंगरी काउंटी में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे 95 लोगों की मौत हो गई और 130 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. भूकंप के झटके भारत, नेपाल, बांग्लादेश और भूटान के कई इलाकों में भी महसूस किए गए.
राहत कार्य तेज
इस भूकंप के बाद राहत कार्य तेजी से जारी हैं, और स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में मदद पहुंचाने के प्रयास तेज कर दिए हैं. हालांकि, इन्फ्रास्ट्रक्चर के भारी नुकसान के कारण, स्थिति में सुधार लाने में समय लग सकता है.