तैयार हो जाइए..! बांग्लादेश में कब होगा चुनाव? यूनुस सरकार ने बताया मसौदा

Muhammad Yunus on Bangladesh Election: बांग्लादेश में कोटा के खिलाफ हुए आंदोलन के बाद तख्तापलट हुआ और अंतरिम सरकार सामने आई. अब देश ही नहीं विदेशों में भी इस सरकार को लेकर लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर बांग्लादेश में चुनाव कब होंगे. इस बीच मोहम्मद यूनुस ने देश को संबोधित किया है. इसमें उन्होंने चुनावों को लेकर बड़ी बात कही है. यूनुस ने इससे जुड़े कई सवालों के जवाब को साफ किया है.

Shyamdatt Chaturvedi
Shyamdatt Chaturvedi

Muhammad Yunus on Bangladesh Election: बांग्लादेश में इन दिनों मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार काम कर रही है. उन्होंने देश में हुए कोटा विरोध के कारण हुए तख्तापलट के बाद कार्यकाल संभाला है. इस बीच अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या बांग्लादेश में अब चुनाव होंगे? अगर होंगे तो कब और कैसे देश में लोकतांत्रिक सरकार बनाई जाएगी. इसे लेकर अब खुद देश के सामने मोहम्मद यूनुस आए हैं और उन्होंने चुनाव को लेकर उठ रहे सवालों की जवाब दिया है. उन्होंने अंतरिम सरकार के मसौदे के बारे में भी बताया है.

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस देश को दूसरी बार संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने पिछली सरकार यानी शेख हसीना की सरकार की गहरी आलोचना की है. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि देश में अर्थव्यवस्था और शिक्षा प्रणाली को विकलांग कर दिया गया है.

चुनावों पर क्या बोले?

मोहम्मद यूनुस ने चुनावों को लेकर कहा कि देश में निष्पक्ष चुनाव होंगे. इसके लिए जरूरी सुधारों पर काम किया जा रहा है ताकि देश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और भागीदारी के साथ चुनाव कराए जा सकें. अपने भाषण में उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है. जिससे धीरे-धीरे देश को ट्रैक पर लाया जा सके.

कब होंगे चुनाव?

मोहम्मद यूनुस ने कहा कि प्रशासन, न्यायपालिका, चुनाव आयोग और निर्वाचन प्रणाली, कानून-व्यवस्था के साथ-साथ सूचना प्रवाह प्रणालियों में जरूरी सुधार करना है. इनके बाद देश में एक स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव होंगे. हम अभी स्थानीय सरकारी संस्थाओं को मजबूत करने पर काम कर रहे हैं. हमारा मकसद पॉलिटिकल सिस्टम शुरू करना ही है.

अंतरिम सरकार कब तक

मो. यूनुस ने अपने 26 मिनट के भाषण इस बात का भी जवाब दिया कि अंतरिम सरकार के कार्यकाल कब तक रहने वाला है. उन्होंने कहा कि हर कोई ये जानना चाहता है कि हमारी सरकार कब तक काम करेंगे. हालांकि, मैं इसके लिए समय सीमा नहीं दे सकता हूं. हम लोगों में से कोई देश में शासन नहीं करना वाला है. राष्ट्र को संकट से निकालने के बाद हम खुद व खुद बाहर हो जाएंगे. हम छात्रों के अनुरोध पर सुधार के लिए आए हैं.

लोगों से की अपील

मोहम्मद यूनुस ने देश से अपील करते हुए कहा कि सरकार राष्ट्रीय एकता में विश्वास रखती है. आपको सरकारी संस्थाओं में घुसने, डराने-धमकाने, कोर्ट परिसर में हमला या किसी और ट्रेंड से बचना चाहिए. आपको ऐसी चीजों से बाहर आना होगा. उन्होंने देश से वादा किया कि तानाशाही सरकार के सभी जघन्य अपराधों में शामिल सभी लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा.

calender
26 August 2024, 10:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!