India Myanmar Row: भारत से पंगा लेने के बाद मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की मुश्किलें बढ़ चुकी है. क्योंकि मुइज्जू अपने देश में ही चौतरफा घिरे हुए नजर आ रहे हैं. वहां की मुख्य विपक्षी पार्टी मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी मुइज्जू की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की पूरी तैयारी कर ली है. मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी ने मुइज्जू सरकार के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने के खातिर पर्याप्त सांसदों को हस्ताक्षर जमा कर लिए हैं. आशा है कि समर्थक राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव जल्द ही संसद में पेश किया जाएगा.
मालदीव की स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, देश की मुख्य विपक्षी पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव दायर करने की तैयारी में है. एमडीपी के सांसद ने सन.एमवी से बात करते हुए कहा, ''हमने और डेमोक्रेटस ने मिलकर महाभियोग प्रस्ताव को लेकर तय संख्या में साइन कर दिए हैं. इसे जल्द ही संसद में जमा किया जाएगा.''
जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को मालदीव की संसद में अराजकता की स्थिति देखने की मिली थी. जिसमें सांसदों ने आपस में ही मारपीट की और मुइज्जू के कैबिनेट मंत्रियों के लिए संसदीय मंजूरी लेने के लिए बुलाए गए विशेष सत्र को बाधित कर दिया.
क्या है भारत और मालदीव का विवाद ?
पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद उनकी शेयर की गईं तस्वीरों पर मालदीव की मंत्री मरियम शिउना ने आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं. जिसे लेकर मालदीव की चारों तरफ से निंदा का समना करना पड़ा था.हालांकि इसके बाद मालदीव सरकार ने मालदीव में युवा मामलों के मंत्रालय के तीन उप मंत्रियों को निलंबित करने का निर्णय लिया था. First Updated : Monday, 29 January 2024