Canada में तीन भारतीय छात्रों की हत्या, भारत ने बताया 'त्रासदी', ट्रूडो सरकार के सामने उठाया मुद्दा

Indian students in Canada: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में कनाडा में दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदियां हुई हैं. हिंसक अपराधों में तीन भारतीय छात्रों की हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि कनाडा में हमारे नागरिकों के साथ हुई इन भयानक त्रासदियों से हम दुखी हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Indian students in Canada: कनाडा में पिछले सप्ताह तीन भारतीय छात्रों की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने कनाडा के अधिकारियों से भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने इस संबंध में जानकारी दी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. पिछले एक सप्ताह में तीन भारतीय छात्रों की हत्या हुई है, जो बहुत ही दुखद घटना है. कनाडा में हमारे नागरिकों के साथ ऐसी घटनाएं हो रही हैं, इससे हम बहुत दुखी हैं."

Canada में तीन भारतीय छात्रों की हत्या

आगे उन्होंने यह भी कहा, "हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. टोरंटो और वैंकूवर में हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास इस मामले में हर संभव मदद कर रहे हैं." उन्होंने बताया कि भारतीय मिशन इस घटना की गहन जांच के लिए स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है.

ट्रूडो सरकार के सामने उठाया मुद्दा

जायसवाल ने कहा, "हम भारतीय छात्रों के सामने आने वाली समस्याओं को कनाडाई अधिकारियों के सामने हमेशा उठाते रहते हैं. हमने अपने नागरिकों और भारतीय छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि कनाडा में घृणा अपराध और आपराधिक हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं."

भारत को बदनाम करने पर सवाल

भारत को बदनाम करने के सवाल पर, जायसवाल ने कहा, "कनाडा में भारतीयों को वीजा न देने की रिपोर्ट्स गलत हैं. यह भारत को बदनाम करने का प्रयास है. वीजा देने का अधिकार हमारे पास है, और हम उन्हें वीजा देने से इनकार कर सकते हैं, जो हमारी क्षेत्रीय अखंडता को कमजोर करते हैं."

calender
14 December 2024, 08:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो