मस्क का बढ़ा कद!, चीन से संभावित युद्ध को लेकर ट्रंप के करीबी को दी जाएगी खुफिया जानकारी

पेंटागन चीन के साथ छिड़े किसी भी संभावित युद्ध के लिए अमेरिकी सेना की योजना के बारे में अरबपति एलन मस्क को जानकारी देगा. एलन मस्क आज पेंटागन के दौरे पर जाएंगे. बता दें कि मस्क फिलहाल DOGE के डायरेक्टर हैं. उन्होंने अमेरिकी सरकार के खर्च में कटौती की योजना बनाई है. मस्क के पेंटागन दौरे को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी अरबपति एलन मस्क को पेंटागन चीन के साथ छिड़े किसी भी संभावित युद्ध के लिए अमेरिकी सेना की योजना के बारे में जानकारी देगा. कड़ी निगरानी वाली इस सैन्य योजना तक पहुंच से ट्रंप के सलाहकार के रूप में मस्क की भूमिका में और बड़ी हो जाएगी. बता दें कि एलन मस्क फिलहाल DOGE के डायरेक्टर हैं. 

इससे मस्क के लिए हितों के टकराव के बारे में भी सवाल उठेंगे, जो टेस्ला और स्पेसएक्स दोनों के प्रमुख हैं और उनके चीन और पेंटागन के साथ कारोबारी हित हैं. व्हाइट हाउस ने पहले कहा था कि यदि मस्क के व्यापारिक लेन-देन और संघीय सरकार के खर्च में कटौती में उनकी भूमिका के बीच कोई हितों का टकराव उत्पन्न होता है तो वे स्वयं को इससे अलग कर लेंगे. 

ब्रीफिंग में लगभग 20 से 30 स्लाइडें

रिपोर्ट के अनुसार, चीन युद्ध योजना की ब्रीफिंग में लगभग 20 से 30 स्लाइडें हैं, जिनमें बताया गया है कि अमेरिका इस तरह के संघर्ष में किस प्रकार लड़ेगा. पेंटागन ने पुष्टि की है कि मस्क शुक्रवार को आएंगे, लेकिन उन्होंने कोई और जानकारी साझा नहीं की. पेंटागन के प्रवक्ता ने कहा कि रक्षा विभाग शुक्रवार को पेंटागन में एलन मस्क का स्वागत करने के लिए उत्साहित है. उन्हें सचिव हेगसेथ ने इनवाइट किया था और वे अभी दौरे पर आ रहे हैं.

वाशिंगटन और बीजिंग के बीच वर्षों से टेक्नोलॉजी तक पहुंच, ट्रेड टैरिफ और साइबर सुरक्षा से लेकर टिकटॉक, ताइवान, हांगकांग, मानवाधिकार और कोविड-19 की उत्पत्ति जैसे मुद्दों पर मतभेदों के कारण तनावपूर्ण संबंध रहे हैं.

calender
21 March 2025, 09:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो