Muslim In US: अमेरिका में बढ़ेगा मुस्लिम देशों का असर! अगले 5 सालों में इस्लामिक मुल्क के नागरिक निभाएंगे अहम भूमिका
अगले कुछ दशकों में अमेरिका में मुस्लिम प्रवासियों की तादाद तेजी से बढ़ेगी। खासकर पाकिस्तान, बांग्लादेश और ईरान जैसे देशों से आने वाले लोगों की संख्या में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। यह बदलाव अमेरिकी जनसंख्या के स्वरूप को प्रभावित करेगा।

इंटरनेशनल न्यूज. 1990 के दशक से शुरू हुआ अमेरिका की धरती पर मुस्लिम आप्रवासियों का कारवां अब जनसांख्यिकीय और सांस्कृतिक रूप से नई इबारत लिख रहा है। Pew Research Center की रिपोर्ट के अनुसार, जहां 1992 में महज 50,000 मुस्लिम हर साल अमेरिका का रुख करते थे, वहीं 2009 तक यह आंकड़ा 115,000 पार कर गया। यह सिर्फ एक संख्या नहीं, बल्कि उस परिवर्तनशील पहचान की दस्तक है, जो अमेरिका को और बहुव्यापी बना रही है।
पहले बाधाएं और फिर से उभरता कारवां
अमेरिका में 9/11 के बाद मुस्लिम समुदाय के लिए स्थिति कठिन हो गई थी, लेकिन समय के साथ चीजें बदलीं। 2009 तक आते-आते मुस्लिम आव्रजकों की संख्या में वृद्धि होने लगी और उन्होंने अमेरिका में अपनी जड़ें फिर से मजबूत करनी शुरू कर दीं।
2030 की तस्वीर: हर साल 1.3 लाख नए मुस्लिम प्रवासी
Pew की रिपोर्ट में 2030 को लेकर जो आंकड़े सामने आए हैं, वे भविष्य की तस्वीर को और भी साफ करते हैं। अनुमान है कि हर साल लगभग 1.3 लाख मुस्लिम अमेरिका में स्थायी निवास की मंजूरी पाएंगे। इस कारवां का नेतृत्व करेगा पाकिस्तान, जहां से हर साल करीब 22,000 लोग अमेरिका आएंगे। इसके बाद बांग्लादेश (16,000), सोमालिया (14,000), ईरान (11,000) और इराक (7,000) जैसे देश भी अपनी मजबूत भागीदारी निभाएंगे।
पाकिस्तानी मुस्लिमों का दबदबा: 96% तक हिस्सेदारी
अमेरिका में रहने वाले मुस्लिम प्रवासियों पर एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 89.5% मुस्लिम मुस्लिम बहुल देशों से आते हैं। इनमें से 96.4% पाकिस्तानी मूल के मुसलमान हैं। इससे पता चलता है कि अमेरिका में मुस्लिम समुदाय की पहचान में पाकिस्तान का महत्वपूर्ण योगदान है।
मुस्लिम पहचान का अमेरिका की ज़मीन पर विस्तार
1992 में अमेरिका में स्थायी निवास प्राप्त करने वाले मुस्लिमों का प्रतिशत 5.1% था, जो 2009 तक 10.2% हो गया। 2030 तक यह 11.4% तक जा सकता है। यह सिर्फ संख्या नहीं, बल्कि उस पहचान का विस्तार है जो अमेरिका को एक वैश्विक गांव में तब्दील कर रही है।


