नसरल्लाह को वहीं दफनाया जाएगा, जहां इजरायल ने की थी हत्या... युद्धविराम के बीच दिवंगत हिजबुल्लाह चीफ का अंतिम संस्कार

Hassan Nasrallah: हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को वहीं दफनाया जाएगा, जहां इजरायल ने उनकी हत्या की थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस निर्णय की पुष्टि की है. यह फैसला 60 दिनों के युद्धविराम के बाद लिया गया है. सितंबर में इजरायल ने नसरल्लाह की हत्या कर दी थी. कुछ दिनों बाद उनके उत्तराधिकारी हाशेम सफीउद्दीन को भी मार दिया गया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Hassan Nasrallah: हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह का अंतिम संस्कार वहीं किया जाएगा, जहां इजरायल ने उनकी हत्या की थी. हिजबुल्लाह के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. यह निर्णय 60 दिनों के प्रारंभिक युद्धविराम के बाद लिया गया है, जो इजरायल और ईरान समर्थित इस आतंकी समूह के बीच हुआ है. इससे पहले, सितंबर में इजरायल ने हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह की हत्या कर दी थी. इसके कुछ ही दिनों बाद उनके उत्तराधिकारी हाशेम सफीउद्दीन को भी मार गिराया गया था.

बेरूत के दक्षिण में शिया बहुल क्षेत्र दहियाह में पत्रकारों से बात करते हुए हिजबुल्लाह के वरिष्ठ अधिकारी वाफिक सफा ने जानकारी दी कि नसरल्लाह और उनके उत्तराधिकारी सफीउद्दीन के दफन की तैयारियां चल रही हैं. सफा ने कहा, "हिजबुल्लाह किसी भी आक्रमण का सामना करने के लिए तैयार है, जैसा कि वह उचित समझे."

युद्धविराम समझौते की शर्तें

27 नवंबर को इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच हुए युद्धविराम समझौते के अनुसार, इजरायल को 60 दिनों के भीतर दक्षिणी लेबनान में अपनी सभी सैन्य चौकियां लेबनानी सेना को सौंपनी हैं. हालांकि, लेबनानी सेना के अधिकारियों को आशंका है कि इजरायल अपनी उपस्थिति को 30 दिनों तक और बढ़ा सकता है.

हसन नसरल्लाह की हत्या

इजरायल ने 27 सितंबर को हसन नसरल्लाह की हत्या कर दी थी. इसके कुछ ही दिन बाद उनके उत्तराधिकारी हाशेम सफीउद्दीन को भी मार दिया गया.

लेबनान में तनावपूर्ण माहौल

लेबनान में हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच इस निर्णय ने लोगों का ध्यान खींचा है. हिजबुल्लाह के करीबी समाचार पत्रों ने भी इजरायल की संभावित योजना की रिपोर्ट की है, जिससे क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ने की संभावना है.

calender
05 January 2025, 08:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो