Nepal Bus Accident: नेपाल के डांग जिले में बड़ा हादसा, 2 भारतीय समेत 12 की मौत

Nepal Bus Accident: नेपाल के डांग जिले में शुक्रवार 12 जनवरी को देर रात एक बस नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 2 भारतीय समेत 12 लोगों की मौत हो गई है. इस बार ती पुष्टि नेपाल पुलिस ने की है.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Nepal Bus Accident: नेपाल के डांग जिले में शुक्रवार 12 जनवरी को देर रात एक बस नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 2 भारतीय समेत 12 लोगों की मौत हो गई है. इस बार ती पुष्टि नेपाल पुलिस ने की है.

2 भारतीय शामिल

नेपाल के डांग जिले के भालूबांग में हुई दुर्घटना में मारे गए कुल 12 लोगों में से 8 लोगों की पहचान हो गई है. भालूबांग पुलिस के मुख्य निरीक्षक उज्जवल बहादुर सिंह ने दुर्घटना पर जानकारी दी कि यात्री बस बांके के नेपालगंज से काठमांडू जा रही थी. इस दौरान बस पुल से फिसल कर राप्ती नदी में गिर गई.

पुलिस के मुताबिक बस दुर्घटना में अतिरिक्त 22 यात्रीयों को चोटें आई हैं. मृतकों भारतीयों की पहचान बिहार के मलाही के रहने वाले योगेंद्र राम आयू 67 और उत्तर प्रदेश के रहने वाले मुने आयू 31 के रुप में हुई है. मुख्य निरीक्षक ने कहा मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए लमही अस्पताल ले जाया गया है.

इससे पहले नेपाल की राजधानी काठमांडू में पोखरा जा रही थी. इस बीच मुसाफिरों से भरी बस त्रिशूली नदीं में गिर गई थी. जिससे कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं धांडिग के गुजरी ग्रामीण नगर पालिका वार्ड नंबर 2 से 23 अगस्त को पृथ्वी हाईवे पर एक बर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और इस हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई थी.

अपडेट जारी है..

calender
13 January 2024, 01:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो