सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से हिला नेपाल, दहशत में आए लोग

आज सुबह-सुबह नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए. तड़के आए इन भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 3:59 बजे आया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नेपाल की धरती आज तड़के भूकंप के झटकों से कांप उठी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है.भूकंप भारतीय समयानुसार 3:59 बजे आया. इसका केंद्र जुम्ला जिले में 10 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई. कुछ लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटकों से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (NCS) ने यह जानकारी दी और यह भी बताया कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था. USGS के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जुम्ला जिले में था, जिस वक्त भूकंप के झटके महसूस किए गए उस वक्त ज्यादातर लोग सो रहे थे.

नेपाल में लगातार भूकंप के झटके

बता दें कि नेपाल में अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं. 17 और 19 दिसंबर को भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 19 दिसंबर को नेपाल के पार्शे से 16 किलोमीटर दूरी पर 4.2 और 17 दिसंबर को मेलबिसौनी से 23 किलोमीटर दूरी पर 4.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए.

पिछले साल भूकंप में गई थी 150 लोगों की जान

पिछले साल नवंबर 2023 में भी यहां 6.4 की तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप से जानमाल का काफी नुकसान हुआ था. करीब 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. पश्चिमी नेपाल के जारकोट और रुकुम जिलों में भारी तबाही हुई थी. कई घर तबाह हो गए थे जबकि कई घरों में दरारें आ गई थीं.

calender
21 December 2024, 08:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो