हिजबुल्लाह को तबाह करने में लगे नेतन्याहू, हवाई हमले में 52 लोगों की मौत
Lebanon Israel War: लेबनान ने कहा कि गुरुवार को देश के पूर्व और दक्षिण में इजरायली हमलों में 52 लोग मारे गए साथ ही दक्षिणी बेरूत में भी हमले हुए. पिछले एक साल में हिजबुल्ला ने इजरायल का सबसे बड़ा हमला बताया. गाजा संघर्ष को लेकर इजरायल और हिजबुल्ला के बीच 11 महीने से अधिक समय तक सीमा पार से गोलीबारी सितंबर में चौतरफा युद्ध में बदल गई.
Lebanon Israel War: कुछ दिन पहले, हिजबुल्ला ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर पर बम से हमला किया था. अब इजरायल ने इस पर कड़ा जवाब दिया है. लेबनान ने कहा कि गुरुवार को इजरायल के हमलों में देश के पूर्व और दक्षिणी हिस्सों में 52 लोग मारे गए, और दक्षिणी बेरूत में भी हमले हुए. लेबनान ने इसे पिछले एक साल में हिजबुल्ला द्वारा इजरायल पर किया गया सबसे बड़ा हमला बताया है.
इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में अपनी जमीनी सेना भेजी है. गाजा संघर्ष के दौरान, इजरायल और हिजबुल्ला के बीच 11 महीने से अधिक समय तक सीमा पर गोलीबारी होती रही, जो सितंबर में युद्ध में बदल गई. इस दौरान, इजरायल ने हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाते हुए बड़े पैमाने पर बमबारी की और दक्षिणी लेबनान में अपनी जमीनी सेना भेजी.
हिजबुल्लाह को तबाह करने में लगे नेतन्याहू
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान में कहा गया कि इजरायल के हमलों में पूर्वी लेबनान की बेका घाटी के बालबेक जिले में 40 लोग मारे गए और 52 घायल हुए. लेबनान की समाचार एजेंसी (एनएनए) ने बताया कि मकनेह गांव में एक घर पर हमले में एक दंपति और उनके चार बच्चे मारे गए. वहीं, नाभा में एक और हमले में 11 लोग मारे गए, जिनमें एक और दंपति और उनकी छोटी बेटी भी शामिल थे. इसके अलावा, दक्षिणी लेबनान के नबातियेह जिले में इजरायल के हमलों में सात लोग मारे गए और 24 घायल हुए.
हवाई हमले में हिजबुल्ला के ठिकाने तबाह
अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने गुरुवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, उनके पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलंट, और हमास के नेता इब्राहिम अल-मसरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. यह वारंट कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए जारी किया गया है.
52 लोगों की मौत
इजरायल ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि आईसीसी ने अपनी वैधता खो दी है. बता दें कि इससे पहले आईसीसी ने 17 मार्च 2023 को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ भी ऐसे ही आरोपों में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.
दुष्कर्म और लोगों को बंधक बनाने के आरोप
आईसीसी के जजों ने कहा कि नेतन्याहू और गैलंट गाजा में फलस्तीनियों पर अत्याचार और भुखमरी के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. वहीं, अल-मसरी के खिलाफ सात अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमले के दौरान सामूहिक हत्याओं, दुष्कर्म और लोगों को बंधक बनाने के आरोप लगाए गए हैं.