चीन में HMPV के बीच मंकीपॉक्स का नया वैरिएंट, संक्रमितों की संख्या बढ़ी

चीन में HMPV के केस बढ़ रहे हैं. इस बीच एमपॉक्स के एक नए वैरिंएट ने हड़कंप मचा दिया है. चीन के एक मरीज में नए वैरिएंट क्लेड 1बी का मिला है. इसके संपर्क में आने से चार और व्यक्ति संक्रमित हो गए हैं. नए वैरिएंट मिलने से चीन का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.

calender

New Strain Monkeypox Virus clade 1b Identified in China: चीन में पहले से ही HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) का खतरा था, और अब एक नया वायरस, मंकीपॉक्स (एमपॉक्स) का एक नया वैरिएंट क्लेड 1बी सामने आ गया है. यह वायरस कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) से आने वाले एक यात्री में पाया गया है, और इसके संपर्क में आने से चार और लोग भी संक्रमित हो गए हैं. इन सभी संक्रमित व्यक्तियों को अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

चीन के CDC (सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल) ने अब देश के विभिन्न प्रांतों में टेस्टिंग और ट्रेसिंग की प्रक्रिया को तेज कर दिया है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और साफ-सफाई रखने की अपील की जा रही है. नए मामलों में संक्रमित व्यक्तियों के शरीर पर लाल चकत्ते और रैशेस दिखाई दे रहे हैं.

चीन में मंकीपॉक्स का नया वैरिएंट

मंकीपॉक्स एक वायरल संक्रमण है, जो आमतौर पर जानवरों से इंसान में फैलता है. संक्रमित व्यक्तियों में बुखार, सिरदर्द, ठंड लगना, मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण दिखते हैं. इसके बाद शरीर पर लाल दाने और फफोले या फुंसी बन जाते हैं.

स्वास्थ्य अधिकारियों की बढ़ी चिंता

CDC ने लोगों से अपील की है कि वे उन स्थानों पर जाने से बचें, जहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर यह चेतावनी दी है कि लोग एमपॉक्स के मरीजों या इसके संदिग्ध लक्षण दिखाने वाले व्यक्तियों से संपर्क से बचें. एमपॉक्स के लक्षण आमतौर पर 2 से 4 सप्ताह तक रहते हैं. First Updated : Thursday, 09 January 2025