सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति असद के तलाक की खबरें गलत, क्रेमलिन ने की निंदा

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने तुर्की मीडिया की उन रिपोर्ट्स को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि असद को मॉस्को तक ही सीमित कर दिया गया है और उनकी संपत्ति जब्त कर ली गई है. रिपोर्ट्स को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'इनका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है.'

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने मॉस्को में सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनकी पत्नी अस्मा अल-असद को लेकर तुर्की मीडिया की रिपोर्ट्स को खारिज किया है. तुर्की और अरब मीडिया ने रविवार को खबर दी थी कि अस्मा ने रूस में तलाक के लिए अर्जी दी है.

क्रेमलिन ने रिपोर्ट्स को खारिज किया

क्रेमलिन ने सोमवार को उन रिपोर्ट्स को खारिज किया, जिसमें दावा किया गया था कि अस्मा अल-असद रूस छोड़ना चाहती हैं और तलाक लेना चाहती हैं. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि इन रिपोर्ट्स का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है. साथ ही, ये भी कहा गया कि असद को मॉस्को में सीमित नहीं किया गया है और उनकी संपत्ति भी जब्त नहीं की गई है.

अस्मा लंदन जाना चाहती हैं?

तुर्की मीडिया की रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अस्मा मॉस्को में खुश नहीं हैं और लंदन जाना चाहती हैं. जब सीरिया में विद्रोही गुटों ने सत्ता पलटने की कोशिश की, तब बशर अल-असद अपने परिवार के साथ रूस भाग गए थे. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें अपने देश में राजनीतिक शरण दी है.

अस्मा की नागरिकता और शादी

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अस्मा के पास ब्रिटेन और सीरिया की दोहरी नागरिकता है. वह लंदन में सीरियाई माता-पिता के यहां जन्मी थीं. 2000 में अस्मा सीरिया चली गईं और 25 साल की उम्र में बशर अल-असद से शादी कर ली.

असद के शासन का अंत

सऊदी और तुर्की मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, बशर अल-असद के भाई माहेर अल-असद को रूस में शरण नहीं दी गई है. उनका और उनके परिवार का रूस में अभी भी हिरासत में रखा गया है. दिसंबर की शुरुआत में, विद्रोही बलों ने दमिश्क में प्रेसिडेंशियल पैलेस पर कब्जा कर लिया था, और इसी के साथ बशर अल-असद के 24 सालों के शासन का अंत हुआ था.

calender
23 December 2024, 06:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो