Nigeria: सिर पर फुटबॉल रखकर रेडियो टावर पर चढ़ा शख्स, रचा अनोखा कीर्तिमान, वजह कर देगी हैरान
इन्हीं अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स के बीच एक शख्स ने सिर पर फुटबॉल रखकर ज्यादा सीढ़ियां चढ़ने का रिकॉर्ड बना लिया.
Nigeria: आजकल लोगों में होड़ लगी हुई है अपने नाम किसी न किसी प्रकार के रिकॉर्ड्स बनाने की. कोई सबसे तेज भागने, कोई ज्यादा खाने का, कोई ज्यादा पुशअप्स करने का तो कोई ज्यादा देर तक किस करने का ही रिकॉर्ड बना चुका है. इन्हीं अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स के बीच एक शख्स ने सिर पर फुटबॉल रखकर ज्यादा सीढ़ियां चढ़ने का रिकॉर्ड बना लिया.
ये अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड नाइजीरिया के रहने वाले टोनी सोलोमन ने अपने नाम किया है. उन्होंने सबसे पहले अपने सिर पर फुटबॉल रखी और फिर रेडियो टावर पर चढ़ते चले गए. यह बिल्कुल आसान नहीं था क्योंकि सिर के ऊपर फुटबॉल का बैलेंस बनाना अपने आप में ही कठिन काम था और उसके बाद फिर 250 फुट यानी 76 मीटर ऊपर चढ़ना.
New record: Most steps climbed on a ladder while balancing a football on the head - 150 by Tonye Solomon (Nigeria) ️⚽️
— #GWR2024 OUT NOW (@GWR) September 13, 2023
Don't look down 👀 pic.twitter.com/yeZAXe1CxH
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की मानें तो टोनी पहले अपने सिर पर फुटबॉल रखकर 60 किलोमीटर चल चुके हैं लेकिन किसी को उनकी बात पर यकीन नहीं हुआ जिस वजह से उन्होंने दुनिया को दिखाने के लिए यह कदम उठाया. जिन्हें टोनी की बात पर यकीन नहीं हो रहा था उन्हें गलत साबित करने के लिए टोनी ने यह अनोखा रिकॉर्ड बनाया है.
खबरों की मानें तो इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने के बाद टोनी का कहना है कि उन्होंने ऐसा खुद को चुनौती देने और दूसरे को प्रेरित करने के लिए ऐसा किया. उनका कहना है कि इसके लिए उन्होंने 2 महीने ट्रेनिंग की.