सड़काें पर खून, कई लोगों की गई जान; आखिर कैसे दंगों की वजह बन गया मिस वर्ल्ड कॉम्पिटीशन

Today's History: मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के इतिहास में 22 नवंबर, 2002 की तारीख काले धब्बे की तरह है. इस दिन मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन अफ्रीकी देश नाइजीरिया में होने वाला था. उसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि लोग सड़कों पर उतर आए और हिंसा में सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Today's History:  मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स जैसी सौंदर्य प्रतियोगिताएं आमतौर पर अपनी चमक-दमक और विजेताओं की खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं, लेकिन 22 नवंबर की तारीख मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के इतिहास में एक काले धब्बे के रूप में याद की जाती है. 22 नवंबर, 2002 को मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन नाइजीरिया में होना था, लेकिन एक घटना ने इस प्रतियोगिता को रद्द करवा दिया और नतीजतन सौ से ज्यादा लोगों की जान चली गई. आइए जानते हैं इस घटना के बारे में.

नाइजीरिया में मुस्लिम और ईसाई दोनों समुदाय मिलकर रहते हैं. वहां की सांस्कृतिक धरोहर को दुनियाभर में दिखाने के लिए मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया गया था. हालांकि यह निर्णय सरल नहीं था, क्योंकि कई लोग इस पर विरोध जता रहे थे. कुछ रूढ़िवादी मुस्लिम इसे अश्लीलता का प्रचार मान रहे थे.

दंगों की वजह बन गया मिस वर्ल्ड कॉम्पिटीशन

इस दौरान न्यूजीलैंड के अखबार में एक रिपोर्ट छपी, जिसने हालात को और भी बिगाड़ दिया. इस रिपोर्ट में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली सुंदरियों को लेकर पैगंबर मोहम्मद साहब और उनकी पत्नी के बारे में एक काल्पनिक कहानी लिखी गई थी. रिपोर्ट में यह कहा गया था कि अगर पैगंबर मोहम्मद साहब प्रतियोगिता को देखते तो शायद किसी एक सुंदरियों को अपनी पत्नी के रूप में चुनते. इस लेख को पढ़कर मुस्लिम समुदाय में भारी गुस्सा भड़क गया, और उन्होंने इसे अपनी धार्मिक भावना की बेइज्जती माना.

मुस्लिम समुदाय ने अखबार से माफी की मांग की

मुस्लिम समुदाय ने अखबार से माफी की मांग की, जिसके बाद अखबार ने अगले दिन माफीनामा छापा. इसके बावजूद गुस्सा शांत नहीं हुआ. रिपोर्ट को ईशनिंदा मानते हुए मुसलमानों ने लेख की लेखिका, इसियोमा डैनियल, की जान को खतरा बताया और उसके खिलाफ फतवा जारी किया. इसके बाद इसियोमा को देश छोड़कर भागना पड़ा.

मुस्लिम और ईसाई समुदाय के लोग आपस में भिड़े

इस घटनाक्रम के बाद विरोध प्रदर्शन तेज हो गए और हिंसा फैल गई. नाइजीरिया के उत्तरी राज्य कदूना में स्थिति सबसे ज्यादा बिगड़ी. मुस्लिम और ईसाई समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए और तीन दिन तक हिंसा जारी रही. इसमें 200 से ज्यादा लोग मारे गए और कई लोगों की संपत्ति को नुकसान हुआ. इस दंगे ने नाइजीरिया में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा दिया और देश के लिए यह एक काले धब्बे की तरह था.

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन यूके में हुआ

इसके बाद मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन नाइजीरिया से हटाकर यूनाइटेड किंगडम में किया गया. उस साल तुर्की की अजरा अकीन ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. वह अपनी क़ौम की पहली महिला थीं जिन्होंने यह खिताब जीता. अजरा ने इस प्रतियोगिता के बाद महिलाओं पर होने वाली हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई और बाद में मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में सफलता हासिल की. 22 नवंबर की तारीख का भारत से भी एक गहरा संबंध है. 1997 में इसी दिन भारत की डायना हेडन ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.

calender
22 November 2024, 02:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो