निज्जर हत्याकांड के आरोपियों को नहीं मिली जमानत, कनाडाई अधिकारी ने किया खुलासा, कहा- भारतीय मीडिया की रिपोर्ट गलत
Hardeep Singh Nijjar Murder Case: कनाडा में 2023 में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए चार भारतीय आरोपियों को जमानत मिलने की खबर भारतीय मीडिया में तेजी से फैली थी. हालांकि, कनाडा की प्रमुख न्यूज एजेंसी सीबीसी न्यूज ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा है कि सभी आरोपी अब भी हिरासत में हैं.
Hardeep Singh Nijjar Murder Case: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में हाल ही में जमानत को लेकर चल रही खबरें गलत साबित हुई हैं. कनाडा के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि इस हत्याकांड में शामिल चारों आरोपियों को जमानत नहीं दी गई है और वे अभी भी हिरासत में हैं.
कनाडाई मीडिया के इस दावे ने भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कनाडा का कहना है कि ये सभी आरोपी इस मामले में 12 फरवरी को अदालत में पेश होंगे. तब तक सभी आरोपी हिरासत में रहेंगे.
जमानत की खबरों में झूठी
रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपियों करण बरार, करण प्रीत सिंह, कमलप्रीत सिंह, और अमनदीप सिंह को कनाडाई अदालत ने जमानत दे दी है. लेकिन अब कनाडाई अधिकारी ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि चारों आरोपी जेल में हैं और उन्हें जमानत नहीं मिली है.
क्या है निज्जर हत्याकांड?
बता दें कि 18 जून 2023 को हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा के सरे स्थित एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय खुफिया एजेंसियों पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था. हालांकि, भारत ने ट्रूडो के आरोपों को झूठा और निराधार बताया.
भारत-कनाडा संबंधों में दरार
निज्जर हत्याकांड के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में खटास देखने को मिल रही है. ट्रूडो ने कहा था कि उनकी सरकार के पास सबूत हैं जो भारत को इस हत्या से जोड़ते हैं, लेकिन उन्होंने कभी ये सबूत सार्वजनिक नहीं किए.