Nobel Prize 2023: भौतिकी यानी फिजिक्स में इस साल के नोबेल पुरस्कार का ऐलान का हो चुका है. बता दें कि Nobel Award 2023 में Physics के लिए रॉयल स्वीडिश एकेडमी की ओर से जिन नामों की घोषणा की गई है वह हैं - पियरे एगोस्टिनी (Pierre Agostini), फेरेंक क्रूज (Ferenc Krausz) और ऐनी एल हुइलियर (Anne L’Huillier).
ये अवॉर्ड उन एक्सपेरिमेंटल तरीकों के लिए दिया गया है जो मैटर यानी पदार्थ में इलेक्ट्रॉनिक गतिशीलता के अध्ययन के लिए लाइट के एटोसकंड पल्स जनरेट करता है.
First Updated : Tuesday, 03 October 2023