अब थम जाएगा हिजबुल्लाह-इजराइल युद्ध, लेबनान के साथ सीजफायर समझौते के लिए तैयार नेतन्याहू
Israel-Hezbollah: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते तनाव में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के हिजबुल्लाह के साथ अस्थायी युद्ध विराम की घोषणा कर दी है.
Israel-Hezbollah: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष विराम (सीeasefire) की घोषणा की है, जिससे दोनों पक्षों के बीच जारी भीषण लड़ाई फिलहाल रुक सकती है. इस फैसले से पहले इजराइली सुरक्षा कैबिनेट ने संघर्ष विराम पर चर्चा की थी.
पिछले 24 घंटों में, इजराइल की सेना ने लेबनान की राजधानी पर कई हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 31 लोग मारे गए. वहीं, हिजबुल्लाह ने इजराइल पर रॉकेट दागना जारी रखा था. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने संघर्ष विराम के तीन मुख्य कारण बताए हैं: 1) ईरान से बढ़ते खतरे पर ध्यान केंद्रित करना, 2) इजराइली सेना को फिर से ताकतवर और सुसज्जित करना, और 3) विभिन्न मोर्चों को अलग कर के हमास को अलग-थलग करना.
अब थम जाएगा युद्ध
संघर्ष विराम के बाद क्षेत्र में अस्थायी शांति की संभावना बनी है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच तनाव बना रहेगा, जिससे क्षेत्रीय स्थिरता पर सवाल उठते हैं. इस फैसले को इजराइल की रणनीतिक प्राथमिकताओं का हिस्सा माना जा रहा है, जिससे लंबे समय के लिए शांति स्थापित करने की कोशिश की जा रही है.
इजरायल हिज्बुल्लाह के बीच हुई सहमति
इमैनुएल मैक्रॉन इस समझौते की घोषणा करेंगे. यह समझौता अमेरिका और फ्रांस ने मध्यस्थता करके कराया है. हालांकि, समझौते की शर्तें पूरी तरह से साफ नहीं हैं, एक इजराइली अधिकारी ने बताया कि युद्ध विराम का मतलब यह नहीं है कि युद्ध खत्म हो गया है. इजराइल अभी भी किसी भी खतरे पर प्रतिक्रिया करने में सक्षम होगा.
PM नेतन्याहू अब ईरान पर करेंगे फोकस
लेबनान के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बौ हबीब ने कहा कि इजराइली सैनिकों को दक्षिणी लेबनान से हटना होगा, और लेबनानी सेना दक्षिण में कम से कम 5,000 सैनिक तैनात करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका इजराइली हमलों से नष्ट हुए बुनियादी ढांचे को फिर से बनाने में मदद कर सकता है.
नेतन्याहू कैबिनेट की बैठक में आज लेंगे फैसला
संघर्ष विराम के ऐलान से पहले इजराइल ने लेबनान पर एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें कई लोग मारे गए और घायल हुए. बढ़ते मौत के आंकड़ों को लेकर यूएन ने चिंता जताई थी और कहा था कि हाल में इजराइली एयर स्ट्राइक में लगभग 100 लोग मारे गए, जिनमें महिलाएं, बच्चे और डॉक्टर भी शामिल थे.
हिजबुल्लाह ने इजराइल पर सितंबर में किया हमला
हिजबुल्लाह ने इजराइल पर सितंबर में हमला किया था, जिसके बाद इजराइल ने हिजबुल्लाह पर जवाबी हमले किए. इस हमले में हिजबुल्लाह के प्रमुख सैय्यद हसन नसरल्लाह और कई अन्य मुख्य कमांडर मारे गए थे. लेबनान का कहना है कि अक्टूबर 2023 से शुरू हुए युद्ध में अब तक कम से कम 3,768 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर पिछले दो महीनों में मारे गए हैं. वहीं, इजराइल का कहना है कि हिजबुल्लाह के हमलों में 82 इजराइली सैनिक और 47 नागरिक मारे गए हैं.