Atomic Bomb: भारत और पाकिस्तान एक ही समय में स्वतंत्र हुए. लेकिन इन दोनों देशों के बीच सुलह नहीं हो पाई. पाकिस्तान लगातार भारत को परेशान करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन हर बार पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ती है. दोनों देश परमाणु हथियार संपन्न देश हैं. भारत पहले ही परमाणु हथियारों का इस्तेमाल न करने के अपने फैसले की घोषणा कर चुका है. लेकिन पाकिस्तान की ओर से समय-समय पर परमाणु हमले की धमकियां मिलती रहती हैं. अब पाकिस्तान को भारत को परमाणु हमले की धमकी देने से पहले दस बार सोचना होगा. क्योंकि भारत को अब 'ब्रह्मास्त्र' मिल गया है. उस 'ब्रह्मास्त्र' का नाम हाइपरसोनिक मिसाइल है. रूस, चीन, अमेरिका के बाद अब यह भारत आ गया है.
भारत ने पिछले हफ्ते हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया . इसके बाद भारत दुनिया के चंद देशों में से एक बन गया. इस मिसाइल की रेंज 1500 किमी है. इसमें पूरा पाकिस्तान आ सकता है. हाइपरसोनिक गति से यह मिसाइल पाकिस्तान के किसी भी हिस्से पर आसानी से हमला कर सकती है. साथ ही हाइपरसोनिक गति के कारण यह मिसाइल वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर सकती है. इसीलिए इसे भारत का ब्रह्मास्त्र कहा जाता है. रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में इसका सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों का कहना है कि भारत की इस सफलता के बाद पाकिस्तानी सेना भारत को परमाणु हमले की धमकी नहीं दे पाएगी. पाकिस्तानी सेना और कुछ शासक ऐसी धमकियां देते रहते हैं. हाल ही में पाकिस्तानी सेना के एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान 'पहले इस्तेमाल न करने' की नीति में विश्वास नहीं करता है. पाकिस्तान राष्ट्रीय हित देखकर पहले हमला कर सकता है.
पाकिस्तान अपने परमाणु बमों की संख्या लगातार बढ़ा रहा है. अब यह 170 तक पहुंच गया है. भारत के पास 172 परमाणु बम हैं. भारत द्वारा हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण करने के बाद पाकिस्तानी सेना के इन कदमों पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि हाइपरसोनिक मिसाइल भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी युद्ध का पूरा समीकरण बदल देगी. पाकिस्तान ने हवा में भारतीय मिसाइलों को मार गिराने के लिए चीन से एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा है. यह वायु रक्षा प्रणाली केवल कम गति वाली मिसाइलों को ही रोक सकती है. भारत की हाइपरसोनिक मिसाइल इसे भेदने में सक्षम होगी. तो अब सारा गणित बदल गया है. First Updated : Tuesday, 19 November 2024