ओबामा और नैंसी पेलोसी नहीं चाहते चुनाव लड़ें जो बाइडन! क्या अपनी जिद छोड़ेंगे अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि

US Presidential Election 2024: पूर्व राष्‍ट्रपत‍ि बराक ओबामा और अमेरिकी कांग्रेस के निम्न सदन की पूर्व अध्यक्ष नैंसी पेलोसी नहीं चाहते हैं क‍ि बाइडन राष्‍ट्रपत‍ि का चुनाव लड़ें. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने निजी तौर पर डेमोक्रेट्स के सामने बाइडन की उम्मीदवारी के बारे में चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा क‍ि अमेरिकी राष्ट्रपति को अपनी उम्मीदवारी पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है.

calender

US Presidential Election 2024: अमेरिकी चुनाव में अब चार महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में अब अमेर‍िका के राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडन की उम्‍मीदवारी का भारी विरोध हो रहा है. पहले तो उनकी पार्टी के नेता और समर्थक ही नहीं चाहते थे कि वह चुनाव लड़ें, लेकिन अब खबर आ रही क‍ि पूर्व राष्‍ट्रपत‍ि बराक ओबामा भी नहीं चाहते हैं क‍ि बाइडन राष्‍ट्रपत‍ि का चुनाव लड़ें. मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने निजी तौर पर डेमोक्रेट्स के सामने बाइडन की उम्मीदवारी के बारे में चिंता जाहिर की है.

ओबामा ही नहीं कई नेता ऐसे हैं जिन्होंने जो बाइडन की राष्ट्रपति पद पर दावेदारी का विरोध किया है. इसमें अमेरिकी कांग्रेस के निम्न सदन की पूर्व अध्यक्ष नैंसी पेलोसी का भी नाम शामिल है. उन्होंने कहा कि जो बाइडन की उम्मीदवारी डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रतिनिधिसभा में जीत को रोक सकती है. कहा जा रहा है क‍ि पेलोसी ने इसके बारे में खुलकर बात की है और साफ कहा क‍ि अगर बाइडन चुनाव लड़ते हैं तो डोनाल्‍ड ट्रंप को हराना मुश्क‍िल हो सकता है.

बाइडन के जीत की राह हुई मुश्क‍िल

सूत्रों की मानें तो अब बराक ओबामा ने पार्टी सहयोगियों से कहा कि बाइडन की जीत की राह बहुत मुश्क‍िल हो गई है. हमें लगता है क‍ि अमेरिकी राष्ट्रपति को अपनी उम्मीदवारी पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. वाशिंगटन पोस्ट ने ओबामा के बेहद करीबियों का हवाला देते हुए यह दावा क‍िया. 

जो बाइडन कोरोना संक्रमित

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कोरोना संक्रमित हो गए हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने इसकी जानकारी दी है. दरअसल लास वेगास में यूनिडोसयूएस सम्मेलन में भाषण से पहले उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था. जिसकी रिपोर्ट में जो बाइडन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अभी उनको थकान और खांसी की शिकायत है जो कोरोना के हल्के लक्षण हैं.

जो बाइडेन का हो रहा विरोध

ऐसे में अब ओबामा और नैंसी पेलोसी का ये विरोध जो बाइडेन के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. इससे पहले बाइडन की पार्टी को चंदा देने वाले उद्योगपत‍ियों, समर्थकों और तमाम नेताओं ने आवाज उठाई. पहली प्रेस‍िडेंश‍ियल डिबेट में बाइडन जिस तरह से लड़खड़ाए, उसके बाद से उनके ख‍िलाफ नाराजगी है. उधर, डोनाल्‍ड ट्रंप अपनी पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं. उनकी पार्टी भी पूरी तरह उनके साथ खड़ी नजर आ रही है.


First Updated : Friday, 19 July 2024