ऑफिस बंद, मेट्रो सेवाएं रोकी गईं...म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप ने मचाई भारी तबाही, दहशत में नजर आए लोग

सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों और वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे भूकंप ने म्यांमार में भारी तबाही मचाई है. कई ऊंची-ऊंची इमारतें धराशाई हो गईं. भूकंप का असर इतना ज्यादा था कि करीब 900 किलोमीटर दूर बैंकॉक में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए और थाई राजधानी में एक ऊंची इमारत ढह गई. थाईलैंड की राजधानी में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

 म्यांमार में शुक्रवार को 7.7 और 6.4 तीव्रता के दो लगातार भूकंप आए , जिसका असर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी महसूस किया गया. म्यांमार में आए इन शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. म्यांमार के मांडले में स्थित अवा ब्रिज इरावदी नदी में गिर गया और कई इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र सागाइंग में था.

सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों और वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे भूकंप ने म्यांमार में भारी तबाही मचाई है. कई ऊंची-ऊंची इमारतें धराशाई हो गईं. भूकंप का असर इतना ज्यादा था कि करीब 900 किलोमीटर दूर बैंकॉक में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए और थाई राजधानी में एक ऊंची इमारत ढह गई. भूकंप के झटकों के कारण लोग अपने घरों से बाहर भागने को मजबूर हो गए और ऊंची इमारतों के ऊपर बने स्विमिंग पूल से पानी गिरने लगा. थाईलैंड के अलावा भूकंप के झटके चीन के दक्षिण-पश्चिम युन्नान प्रांत में भी महसूस किए गए.

ऊंची इमारत ढही, मेट्रो सेवा रोकी गई

बैंकॉक में भूकंप के कारण चतुचक जिले में निर्माणाधीन एक ऊंची इमारत ढह गई. कई इमारतों को खाली कराया गया और दिन भर के लिए व्यवसाय बंद कर दिए गए. हालांकि, थाईलैंड की राजधानी में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है.

रेल सेवाएं भी रोकी गईं

थाईलैंड के चियांग माई निवासी एक निवासी ने बताया कि मैं घर में सो रहा था और फिर मैं अपने पजामे में ही इमारत से बाहर जितना दूर भाग सकता था, भागा. बाढ़ के भयावह वीडियो में इमारतें और मॉल खतरनाक रूप से हिलते हुए दिखाई दे रहे हैं और लोग घबराहट में सड़कों पर भाग रहे हैं.

एक अन्य वीडियो में एक इन्फिनिटी पूल से पानी एक गगनचुंबी इमारत के किनारे पर उछलता हुआ दिखाया गया . एक अन्य वीडियो में एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत को पूरी तरह ढहते हुए दिखाया गया, जिससे धुएं का एक विशाल गुबार निकलता हुआ दिखा.

म्यांमार में भूकंप का खतरा

संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, म्यांमार में भूकंप आना अपेक्षाकृत आम बात है, जो सागाइंग फॉल्ट के पास स्थित है, जो देश के मध्य से उत्तर से दक्षिण तक फैला हुआ है. 2016 में मध्य म्यांमार के बागान में 6.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में गृहयुद्ध की स्थिति है और यहां की चिकित्सा व्यवस्था बेहद खराब है.

calender
28 March 2025, 01:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो