गाजा पर इजराइली तांडव, पत्रकारों समेत 36 लोगों की मौत, बेकरी के बाहर रोटी के लिए कतार में लगे थे लोग

World News: इजराइल ने गाजा में एक नए हमले में 36 लोगों की जान ले ली, जिनमें कई बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा, दक्षिण-पूर्वी लेबनान में पत्रकारों के गेस्टहाउस पर हुए हमले में तीन मीडियाकर्मियों की भी मौत हुई. गाजा में स्थिति गंभीर है, जहां खाद्य आपूर्ति में कमी आ रही है. हमले के समय लोग रोटी के लिए कतार में थे.

calender

World News: गाजा पर एक के बाद एक इजराइल का कहर देखने को मिल रहा है.  इस बीच आज यानी शुक्रवार को इजराइल द्वारा किए गए एक अटैक में  36 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं. इसके साथ ही इजराइल के हमले से लेबनान में तीन पत्रकारों की भी मौत हुई है. गाजा में आपूर्ति की कमी बढ़ती जा रही है, जिससे स्थिति चिंताजनक हो गई है.  

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि खान यूनिस शहर में बेकरी के बाहर रोटी के लिए लोग कतार में थे, जब उन पर हमला हुआ, जिसमें कई लोग मारे गए. यह हमला तब हुआ जब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि इजराइल ने हमास को खत्म करने के अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया है और दोनों पक्षों से बातचीत फिर से शुरू करने का आग्रह किया. 

पत्रकारों के गेस्ट हाउस पर हमला

दक्षिण-पूर्वी लेबनान में इजराइल ने पत्रकारों के गेस्टहाउस पर हमला किया, जिसमें तीन मीडियाकर्मियों की मौत हो गई.  एसोसिएटेड प्रेस की तस्वीरों से साफ है कि मीडिया के लिए किराए पर ली गई इमारत पूरी तरह ढह गई थी.  हमले के बाद प्रेस लिखी गाड़ियों पर धूल और मलबा छा गया था.  इजराइली सेना ने हमले से पहले किसी भी तरह की चेतावनी नहीं दी.  समाचार नेटवर्क और लेबनानी नेताओं ने इजराइल पर युद्ध अपराध और जानबूझकर पत्रकारों को निशाना बनाने का आरोप लगाया. 

अटैक में तीन मीडियाकर्मियों की हुई मौत

बेरूत स्थित पैन-अरब अल-मायादीन टीवी ने बताया कि इस हमले में उसके दो पत्रकार, प्रसारण तकनीशियन मोहम्मद रिदा और कैमरा ऑपरेटर घासन नजर की मौत हुई. लेबनान के हिज्बुल्लाह समूह के अल-मनार टीवी ने भी कहा कि उनके कैमरा ऑपरेटर विसम कासिम की भी जान गई. यह हमला तब हुआ जब वे इलाके में कवरेज के लिए मौजूद थे. 

अल-मायादीन के निदेशक घासन बिन जिद्दो ने कहा कि यह हमला जानबूझकर पत्रकारों के आवास पर किया गया और ये लोग सैन्य हमलों की रिपोर्टिंग कर रहे थे.  लेबनान के सूचना मंत्री जियाद मकरी ने एक पोस्ट में इसे हत्या करार दिया और कहा कि यह हमले पूर्व-नियोजित और योजनाबद्ध तरीके से किए गए थे. First Updated : Friday, 25 October 2024